सेरेगेंत अली जावेद को मार्च 2017 के अंतिम सप्ताह में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग (एनवाईपीडी) में शामिल किया गया. वे एनवाईपीडी में शामिल होने वाले पहले पाकिस्तानी मूल के अमेरिकी नागरिक हैं जिसे यह पद दिया गया.
वे किसी भी पाकिस्तानी द्वारा अमेरिका के प्रतिष्ठित पद पर आसीन हुए हैं.
न्यूयॉर्क पुलिस डिपार्टमेंट
• न्यूयॉर्क पुलिस विभाग अमेरिका के सबसे बड़े पुलिस विभागों में से एक है.
• इसकी स्थापना वर्ष 1845 में की गयी थी.
• इसके मुख्य कार्यों में न्यूयॉर्क में कानून एवं व्यवस्था बनाये रखना है.
• यह अमेरिका के सबसे पुराने विभागों में से एक है.
• इसकी विभिन्न सेवाओं में आपातकालीन सेवा यूनिटम, के9, हार्बर पेट्रोल, हवाई सुरक्षा, बम निष्क्रिय करना, आतंकवाद का मुकाबला करना आदि शामिल हैं.
• इसका मुख्यालय 1 पुलिस प्लाज़ा, लोअर मेनहट्टन में स्थित है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation