एशिया पेसेफिक बिजनेस की ट्विटर हेड एलिजा नॉक्स ने अप्रैल 2017 के प्रथम सप्ताह में कंपनी से अपनी सेवानिवृत्ति की घोषणा कर दी.
नॉक्स का पद छोड़ने की वजह वर्ष 2016 में एशिया के उच्च– प्रोफाइल वाले एग्जिक्युटिव्स का बड़ी संख्या में माइक्रो– ब्लॉगिंग वेबसाइट से अलग होना बताया जा रहा है.
इन एग्जिक्युटिव्स में साउथईस्ट एशिया, भारत, मध्य पूर्व और उत्तर अफ्रीका (एमईएनए) क्षेत्र के मैनेजिंग डायरेक्टर परमिंदर सिंह, इंडिया हेड ऋषि जेटली, चाइना हेड कैथी चेन और ऑस्ट्रेलिया के कंट्री बॉस कारेन स्टॉक्स शामिल हैं.
वर्ष 2012 में जब नॉक्स ट्विटर में शामिल हुईं थीं तो वह ट्विटर की एशिया (जापान शामिल नहीं था) पहली कर्मचारी थीं.
ट्विटर अपने एपीएसी ऑपरेशंस से अलग जापान का कारोबार चलाता है. ट्विटर में शामिल होने से पहले, उन्होंने गूगल में पांच वर्ष तक काम किया था और कॉमर्स की एपीएसी एमडी के पद तक पहुंची थीं.
ट्विटर के बारे में:
• ट्विटर एक ऑनलाइन खबरिया एवं सोशल नेटवर्किंग सर्विस है.
• कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका के कैलिफोर्निया के सैन फ्रैंसिस्को में है.
• जैक डोर्सी, नोह ग्लास, बिज स्टोन और इवान विलियम्स ने मार्च 2006 में इसे बनाया था और जुलाई 2006 में इसे लॉन्च किया था.
• वर्ष 2013 में ट्विटर सबसे अधिक विजिट किए जाने वाले दस वेबसाइटों में से एक था और इसे "इंटरनेट का एसएमएस" कहा जाता है.
• वर्ष 2016 में हुए अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के दिन यह माइक्रो– ब्लॉगिग वेबसाइट ब्रेकिंग न्यूज देने वाला सबसे बड़ा स्रोत साबित हुआ था.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation