दिल्ली में इंडिया गेट पर पिछले 50 साल से जल रही अमर जवान ज्योति का आज (21 जनवरी) राष्ट्रीय युद्ध स्मारक (National War Memorial) पर जल रही लौ में विलय किया जाएगा. सेना के अनुसार, अमर जवान ज्योति का आज दोपहर 3:30 बजे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर जल रही लौ में मिला दिया जाएगा. यह इंडिया गेट के दूसरी तरफ मात्र 400 मीटर की दूरी पर स्थित है.
भारतीय सेना के मुताबिक, अमर जवान ज्योति की मशाल आज दोपहर राष्ट्रीय युद्ध स्मारक पर लाई जाएगी. जहां एक समारोह में दोनों ज्योति एक साथ विलीन हो जाएंगी. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता एयर मार्शल बलभद्र राधा कृष्ण करेंगे. आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस से पहले सैन्य अधिकारियों के साथ प्रधानमंत्री युद्ध स्मारक पर पुष्पांजलि करते हैं.
लौ में विलय
बता दें कि इंडिया गेट पर स्थित अमर जवान ज्योति की लौ का आज नेशनल वार मेमोरियल की लौ में विलय कर दिया जाएगा. भारतीय सेना के अनुसार इंडिया गेट पर अमर जवान ज्योति की लौ को बुझाया जाएगा और 21 जनवरी 2022 को एक समारोह में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में लौ में मिला दिया जाएगा.
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण
इंडिया गेट के पास स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का निर्माण लगभग 40 एकड़ से ज्यादा इलाके में हुआ है और आजाद भारत के लिए शहीद होने वाले 26 हजार से ज्यादा भारतीय सैनिकों का नाम दर्ज है. यहां एक राष्ट्रीय युद्ध संग्रहालय भी है. अमर जवान ज्योति की स्थापना उन भारतीय सैनिकों की याद में की गई थी जोकि साल 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए थे.
इस युद्ध में भारत की विजय हुई थी और बांग्लादेश का गठन हुआ था. तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने 26 जनवरी 1972 को इसका उद्घाटन किया था. इंडिया गेट स्थित पर अमर जवान ज्योति पर सभी सैनिकों के सम्मान में एक स्मारक है. यहां संगमरमर पर राइफल और सैनिक का हैलमेट लगा हुआ है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation