अमेरिका ने उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को लेकर नरमी का रुख दिखाते हुए बिना शर्त वार्ता का प्रस्ताव दिया है. इस अवसर पर अमेरिका के विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा कि अमेरिका उत्तर कोरिया के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण के मसले पर बिना किसी पूर्व शर्त के सीधी वार्ता को तैयार है. टिलरसन का यह बयान ऐसे समय आया है जब उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग उन ने अपने देश को दुनिया का सबसे शक्तिशाली परमाणु संपन्न देश बनाने का प्रण लिया है.
वाशिंगटन में 12 दिसंबर 2017 को अटलांटिक काउंसिल फोरम के एक कार्यक्रम में टिलरसन ने कहा कि, "हम उत्तर कोरिया के साथ किसी भी समय वार्ता के लिए तैयार हैं. हम बिना किसी पूर्व शर्त के पहली बैठक करने पर राजी हैं." अमेरिकी विदेश मंत्री यह प्रस्ताव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की उन चेतावनियों के विपरीत है जिसमें उन्होंने कहा था कि बातचीत की राह विफल हो गई है, टिलरसन अपना समय बर्बाद कर रहे हैं. हालांकि टिलरसन के इस बयान के बाद ह्वाइट हाउस ने बयान जारी कर कहा कि उत्तर कोरिया को लेकर राष्ट्रपति के रुख में कोई बदलाव नहीं आया है. वहीं विदेश मंत्रालय ने साफ किया कि वार्ता का अंतिम लक्ष्य उत्तर कोरिया का पूर्ण परमाणु निरस्त्रीकरण होगा.
विदित हो कि उत्तर कोरिया ने दो हफ्ते पहले ही एक और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया था. इस परीक्षण के बाद किम जोंग उन ने दावा किया था कि अब पूरा अमेरिका उसकी मिसाइलों की जद में आ गया है. हालांकि टिलरसन का यह ताजा बयान उनकी पूर्व की टिप्पणियों के उलट है जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका प्योंगयांग से वार्ता नहीं करेगा. उत्तर कोरिया से तभी बातचीत होगी, जब वहां का शासन परमाणु निरस्त्रीकरण को तैयार होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation