सूटकेस बनाने वाली कंपनी ‘अमेरिकन टूरिस्टर’ ने दिसम्बर 2016 में विराट कोहली को अपना ब्रांड एम्बेसडर नियुक्त किया है. कंपनी ने कहा कि विराट से करार के साथ ही कंपनी ने वर्ष 2017 के लिये एक नया ‘बैकपैक’ कलेक्शन लांच किया है. इसके साथ ही विराट कोहली अमेरिकन टूरिस्टर के पहला भारतीय ब्रांड एम्बेसडर बने.
अमेरिकन टूरिस्टर एक नए मार्केटिंग कम्यूनिकेशन कैंपेन को मार्च 2017 से शुरू करने वाली है. मुख्य रूप से एशियाई देशों के लिए कंपनी के इस कैंपेन के लिए विराट कोहली को सबसे उपयुक्त चेहरा माना गया है.
कंपनी के इस कैंपेन की पहुंच भारत के अतिरिक्त कुवैत, कतर, पाकिस्तान, बांग्लादेश, सऊदी अरब, ओमान, बहरीन, यूएई, श्रीलंका तक भी होगी. विराट कोहली भारतीय क्रिकेटर्स में सबसे ज्यादा ब्रैंड एंडोर्स करने वाले क्रिकेटर्स में से एक हैं.
विराट कोहली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक कार्यक्रम ‘स्किल इंडिया मिशन’ के ब्रैंड एम्बेसडर भी हैं.
अमेरिकन टूरिस्टर के बारे में:
• अमेरिकन टूरिस्टर सूटकेस का एक ब्रांड हैं जो अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध है.
• अमेरिकन टूरिस्टर बनाने वाली सैमसोनाइट ने वर्ष 2014 तक भारत में अपने शोरूम की संख्या बढ़ाकर 300 तक पहुंचाकर सबसे अच्छे लगेज ब्रांड बनने का लक्ष्य रखा है.
• अमेरिकन टूरिस्टर ब्रांड को भारत में छह साल पहले पेश किया गया था.
• इसके लगेज की कीमत 1,700 रुपए से 6,000 रुपए के बीच है.
विराट कोहली के बारे में:
• विराट कोहली का जन्म 5 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था.
• वे एक भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी है.
• विराट कोहली वर्तमान में भारतीय क्रिकेट टीम के टेस्ट कप्तान है.
• प्रथम श्रेणी क्रिकेट में विराट दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते है.
• वे वर्ष 2011 के विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के हिस्सा थे.
• वे इंडियन प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बंगलौर के कप्तान हैं.
• विराट कोहली सबसे तेज शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय मैच में 52 गेंदों पर 100 रन बनाए थे.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation