बॉलीवुड के प्रसिद्ध अभिनेता अमिताभ बच्चन को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान हेतु ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया गया. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अमिताभ बच्चन को भारत के सर्वोच्च फिल्म सम्मान ‘दादा साहेब फाल्के पुरस्कार’ से सम्मानित किया.
इस खास मौके पर अमिताभ बच्चन के साथ पत्नी जया बच्चन और बेटे अभिषेक बच्चन भी साथ नजर आए. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से पुरस्कार लेने के बाद अपने संबोधन में उन्होंने फ़िल्म उद्योग के लोगों तथा भारत की जनता को धन्यवाद दिया. उन्होंने बॉलीवुड में 50 सालों से ज्यादा की लंबी यात्रा तय की है.
अमिताभ बच्चन को 25 सितंबर 2019 को इस पुरस्कार को देने की घोषणा की गई थी. अमिताभ बच्चन को 23 दिसंबर 2019 को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में यह सम्मान प्राप्त करना था, लेकिन अस्वस्थता के कारण वे इस समारोह में शामिल नहीं हो सके थे. सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने घोषणा की थी कि अमिताभ बच्चन को 29 दिसंबर 2019 को एक विशेष समारोह में राष्ट्रपति इस पुरस्कार से सम्मानित करेंगे.
अमिताभ बच्चन के बारे में अमिताभ बच्चन का जन्म 11 अक्टूबर 1942 को प्रयागराज, उत्तर प्रदेश में हुआ था. वे बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय अभिनेता हैं. ये प्रसिद्ध हिन्दी साहित्यकार हरिवंश राय बच्चन के पुत्र हैं. उन्होंने अपने करियर में अनेक पुरस्कार जीते हैं, जिनमें दादासाहेब फाल्के पुरस्कार, चार राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार और पंद्रह फ़िल्मफ़ेयर पुरस्कार सम्मिलित हैं. उनके नाम सर्वाधिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता फ़िल्मफेयर अवार्ड का रिकार्ड भी है. उन्हें साल 2015 में ‘पद्म विभूषण’ से सम्मानित किया गया था. अमिताभ बच्चन 'मेगा स्टार' तथा 'बिग बी' के नाम से भी मशहूर हैं. अमिताभ बच्चन को सदी का महानायक भी कहा जाता है. उनके द्वारा किए गए अभिनय का लोहा बॉलीवुड का प्रत्येक कलाकार मानता है. उनकी पहली फ़िल्म 'सात हिंदुस्तानी' थी. ये फ़िल्म साल 1969 में रिलीज़ हुई थी. |
यह भी पढ़ें:National Film Award 2019: उपराष्ट्रपति नायडू ने अक्षय कुमार को दिया सर्वश्रेष्ठ फिल्म का पुरस्कार
दादा साहेब फाल्के पुरस्कार के बारे में
दादा साहब फाल्के पुरस्कार भारत सरकार की तरफ से दिया जाने वाला एक वार्षिक पुरस्कार है. यह पुरस्कार किसी व्यक्ति विशेष को भारतीय सिनेमा में उसके आजीवन योगदान हेतु दिया जाता है. इस पुरस्कार का शुरुआत दादा साहब फाल्के के जन्म शताब्दि पर साल 1969 से हुआ. यह पुरस्कार पहली बार अभिनेत्री देविका रानी को प्रदान किया गया था. यह पुरस्कार 'राष्ट्रीय फ़िल्म पुरस्कार' के लिए आयोजित समारोह में प्रदान किया जाता है. वर्तमान में इस पुरस्कार में 10 लाख रुपये और स्वर्ण कमल दिये जाते हैं.
यह भी पढ़ें:साहित्य अकादमी पुरस्कार 2019: शशि थरूर समेत 23 लेखकों को मिलेगा यह पुरस्कार
Comments
All Comments (0)
Join the conversation