अमेरिकी राष्ट्रपति पद के चुनाव से लगभग एक सप्ताह पहले 26 अक्टूबर 2020 को अमेरिकी सीनेट में सुप्रीम कोर्ट के नए जज के लिए वोटिंग की गई. इस वोटिंग में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा नामित एमी कोनी बैरेट ने जीत दर्ज की और अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की नई जज बन गईं. अमेरिकी सीनेट ने वोटिंग के बाद उनकी जीत की पुष्टि की है.
अमेरिकी राष्ट्रपति पद के लिए चुनाव होने में बहुत ही कम समय रह गया है. जज एमी कोनी बैरेट ने 27 अक्टूबर 2020 को अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट की न्यायाधीश के रूप में शपथ ली. न्यायाधीश एमी कोनी बैरेट ने राष्ट्रपति ट्रंप की मौजूदगी में व्हाइट हाउस में शपथ ली. उन्हें सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस क्लेरेंस थॉमस ने शपथ दिलाई.
After a unanimous vote by the Judiciary Committee last week, tonight the Senate confirmed Amy Coney Barrett to become the 115th Associate Justice on the United States Supreme Court.
— The White House (@WhiteHouse) October 27, 2020
She was sworn in shortly after at the White House.
1600 Daily: https://t.co/A68ueVC88u pic.twitter.com/IsKf8UsRSJ
एमी कोनी के पक्ष में 52 वोट
सीनेट के अनुसार, एमी कोनी के पक्ष में 52 वोट और विरोध में 48 वोट पड़े. इसमें किसी भी डेमोक्रेट ने बैरेट के पक्ष में मतदान नहीं किया था. व्हाइट हाउस ने ट्वीट किया कि 'एमी कोनी बैरेट सर्वोच्च न्यायालय के 115वें एसोसिएट जस्टिस होंगी. एमी कोनी बैरेट को यूएस सुप्रीम कोर्ट के न्यायमूर्ति के रूप में शपथ दिलाई गई, वह दिवंगत जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग की जगह लेंगी.
Justice Amy Coney Barrett has taken her Constitutional oath! pic.twitter.com/OWPUuQZA5Y
— The White House (@WhiteHouse) October 27, 2020
जस्टिस रूथ बेडर गिन्सबर्ग
बता दें कि 87 वर्षीय रूथ बेडर गिन्सबर्ग के निधन के बाद सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस का पद खाली था, हाल ही में उनका कैंसर के कारण निधन हो गया था. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में जस्टिस के पद पर पहुंचने वाली गिन्सबर्ग दूसरी महिला थीं.
व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने क्या कहा?
व्हाइट हाउस के चीफ ऑफ स्टाफ मार्क मीडोज ने कहा कि 'बैरेट की जीत सुप्रीम कोर्ट में 6-3 से रूढ़िवादी बहुमत को मजबूत करेगा. रिपब्लिकन के लिए यह एक बड़ी जीत है, जिससे दशकों तक उच्च न्यायालय द्वारा किए गए फैसलों पर प्रभाव पड़ेगा.
एमी कोनी बैरेट के बारे में
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एमी कोनी बैरट शिकागो में स्थित 7वें यूएस सर्किट कोर्ट ऑफ अपील्स की एक न्यायाधीश हैं. एमी कोनी को अच्छा लेखक भी माना जाता है. एमी कोनी बैरेट को रूढ़िवादी विचारों का माना जाता है.
एमी कोनी बैरेट की आजीवन नियुक्ति से आने वाले दशकों के लिए नौ सदस्यीय अदालत में वैचारिक तौर पर रूढ़िवादी बहुमत को मजबूती मिलेगी.
अमेरिका में जजों की नियुक्ति: एक नजर में
अमेरिका में जजों की नियुक्ति लाइफटाइम के लिए होती है और अन्य कोर्ट से अलग यहां के जजों का कोई रिटायरमेंट उम्र भी नहीं होता. अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट में नौ जज होते हैं. किसी अहम फैसले के समय यदि इनकी राय 4-4 में विभाजित हो जाती है तो सरकार द्वारा नियुक्त जज का वोट निर्णायक हो जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation