भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने 20 जून 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफ़ा भारत के वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले आया है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच कुंबले में मतभेद की खबरें सामने आई थीं.
वेस्टइंडीज़ के दौरे पर टीम का प्रबंधन महाप्रबंधक एम वी श्रीधर करेंगे. बैटिंग कोच संजय बांगड़ तथा फील्डिंग कोच आर श्रीधर होंगे.
इस्तीफे के समय कुंबले लंदन में आईसीसी की चीफ एग्जीक्यूटिव मीटिंग में भाग ले रहे थे. वे आईसीसी क्रिकेट कमिटी के चेयरमैन हैं.
इस्तीफ़ा देने के बाद कुंबले ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्हें कल (20 जून) बीसीसीआई द्वारा बताया गया कि कप्तान को उनकी शैली तथा बतौर हेड कोच बने रहने से आपत्ति है.
उन्होंने अपने त्यागपत्र में यह भी कहा कि बीसीसीआई ने उनके तथा कप्तान के मध्य मतभेदों को सुलझाने का भरपूर प्रयत्न किया लेकिन जब यह स्पष्ट था कि साझेदारी अस्थिर थी तो आगे बढ़ना ही मेरे लिए अधिक उचित था.
कुंबले के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने वेस्ट इंडीज, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती और नंबर-1 पर अपनी पकड़ मजूबत की. इसके अतिरिक्त भारत ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत हासिल की थी.
इससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति प्रक्रिया का हवाला देते हुए कोच के लिए नए आवेदन भी मंगाए थे. इसमें अनिल कुंबले को वर्तमान कोच रहने के नाते सीधे एंट्री मिलनी थी. पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी के अलावा लालचंद राजपूत, डोडा गणेश और रिचर्ड पायबस के नाम भी इस रेस में शामिल हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation