अनिल कुंबले ने भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच पद से इस्तीफ़ा दिया

Jun 21, 2017, 11:00 IST

वेस्टइंडीज़ के दौरे पर टीम का प्रबंधन महाप्रबंधक एम वी श्रीधर करेंगे. बैटिंग कोच संजय बांगड़ तथा फील्डिंग कोच आर श्रीधर होंगे.

Anil Kumble=भारतीय टीम के हेड कोच अनिल कुंबले ने 20 जून 2017 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया. उनका इस्तीफ़ा भारत के वेस्टइंडीज दौरे से ठीक पहले आया है. चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत से पहले ही भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और कोच कुंबले में मतभेद की खबरें सामने आई थीं.

वेस्टइंडीज़ के दौरे पर टीम का प्रबंधन महाप्रबंधक एम वी श्रीधर करेंगे. बैटिंग कोच संजय बांगड़ तथा फील्डिंग कोच आर श्रीधर होंगे.

इस्तीफे के समय कुंबले लंदन में आईसीसी की चीफ एग्जीक्यूटिव मीटिंग में भाग ले रहे थे. वे आईसीसी क्रिकेट कमिटी के चेयरमैन हैं.

CA eBook


इस्तीफ़ा देने के बाद कुंबले ने ट्वीट करके जानकारी दी कि उन्हें कल (20 जून) बीसीसीआई द्वारा बताया गया कि कप्तान को उनकी शैली तथा बतौर हेड कोच बने रहने से आपत्ति है.

उन्होंने अपने त्यागपत्र में यह भी कहा कि बीसीसीआई ने उनके तथा कप्तान के मध्य मतभेदों को सुलझाने का भरपूर प्रयत्न किया लेकिन जब यह स्पष्ट था कि साझेदारी अस्थिर थी तो आगे बढ़ना ही मेरे लिए अधिक उचित था.

कुंबले के कोचिंग कार्यकाल में भारत ने वेस्ट इंडीज, न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज जीती और नंबर-1 पर अपनी पकड़ मजूबत की. इसके अतिरिक्त भारत ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भी जीत हासिल की थी.

इससे पहले बीसीसीआई ने टीम इंडिया के कोच की नियुक्ति प्रक्रिया का हवाला देते हुए कोच के लिए नए आवेदन भी मंगाए थे. इसमें अनिल कुंबले को वर्तमान कोच रहने के नाते सीधे एंट्री मिलनी थी. पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग, ऑस्ट्रेलिया के टॉम मूडी के अलावा लालचंद राजपूत, डोडा गणेश और रिचर्ड पायबस के नाम भी इस रेस में शामिल हैं.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News