भारत के अरुणाचल प्रदेश की निवासी अंशु जमसेन्पा ने पांच दिन में दो बार एवरेस्ट की चोटी तक सफलतापूर्वक चढ़ाई करके विश्व रिकॉर्ड कायम किया. वह यह कीर्तिमान स्थापित करने वाली विश्व की पहली महिला हैं.
बत्तीस वर्षीय अंशु जमसेन्पा दो बच्चों की मां भी हैं. उन्होंने कुल पांच बार एवरेस्ट की चढाई की है. अंशू के पति त्सेरिंग वांग ने मीडिया को जानकारी दी कि उन्होंने लगातार दूसरी बार चढ़ाई की.
मुख्य बिंदु
• उन्होंने 19 मई को चढ़ाई शुरु की थी और रविवार सुबह 9.15 पर चढ़ाई पूरी की.
• अंशु ने नेपाल के पर्वतारोहक फूरी शेरपा के साथ यह चढ़ाई पूरी की.
• अंशु पहली भारतीय महिला हैं जिन्होंने पांचवीं बार एवरेस्ट फतह की है.
• इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 में 10 दिन के अंदर दो बार माउंट एवरेस्ट की चढ़ाई पूरी की थी.
• जमसेन्पा ने इसके बाद नेपाल की तरफ से एवरेस्ट की चढ़ाई आरंभ की. उन्होंने 18 मई 2013 को तीसरी बार इसे फतह किया.
• एवरेस्ट पर लगातार दो बार चढ़ने जाने वालों को गुवाहाटी में दलाई लामा ने झंडी दिखाकर रवाना किया था.
इसके अतिरिक्त भारतीय नौसैनिकों की एक टीम ने भी 21 मई 2017 को माउंट एवरेस्ट के शिखर पर तिरंगा फहराया. लेफ्टिनेंट कमांडर विकास महाराणा, लेफ्टिनेंट शशांक तिवारी, लेफ्टिनेंट कमांडर सीएस यादव और लेफ्टिनेंट अनंत कुकरेती इस अभियान में शामिल थे. नौसेना के पर्वतारोहियों द्वारा 50 वर्षों में पहली बार हिमालय पर तिरंगा फहराया गया.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation