UP कैडर के रिटायर्ड IAS अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय चुनाव आयुक्त नियुक्त

Jun 9, 2021, 17:15 IST

अनूप चंद्र पांडेय का जन्म 15 फरवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की है.

Anup Chandra Pandey takes charge as Election Commissioner of India in Hindi
Anup Chandra Pandey takes charge as Election Commissioner of India in Hindi

उत्तर प्रदेश कैडर के आईएएस अफसर (सेवानिवृत) अनूप चंद्र पांडेय को 08 जून 2021 को नया चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. कानून मंत्रालय के विधायी विभाग ने कहा कि राष्ट्रपति ने 1984 बैच के सेवानिवृत्त भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी अनूप चंद्र पांडेय को निर्वाचन आयुक्त नियुक्त किया है.

मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) के रूप में सुनील अरोड़ा का कार्यकाल 12 अप्रैल 2021 को पूरा हो गया था. इसके बाद से निर्वाचन आयुक्त का एक पद खाली था. सुशील चंद्रा सीईसी हैं, जबकि राजीव कुमार अन्य निर्वाचन आयुक्त हैं.

अनूप चंद्र पांडेय: एक नजर में

•    अनूप चंद्र पांडेय का जन्म 15 फरवरी 1959 को पंजाब के चंडीगढ़ में हुआ था. उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर की डिग्री हासिल की है. इसके अतिरिक्त मैटेरियल मैनेजमेंट में एमबीए की उपाधि भी ली हुई है.

•    वे 1984 बैच के आईएएस अफसर रहे हैं, जो 31 अगस्‍त 2019 को सेवानिवृत्‍त हुए. उत्तर प्रदेश के चीफ सेक्रेटरी रह चुके सेवानिवृत आईएएस अनूप चंद्र पांडेय 37 वर्षों तक यूपी में अलग अलग पदों पर रहे.

•    वे 29 अगस्त 2019 को यूपी के मुख्‍य सचिव पद से रिटायर हुए थे. वे उत्तर प्रदेश के बुनियादी ढांचे और औद्योगिक विकास विभाग में आयुक्त के रूप में सेवा दे चुके हैं. साथ ही कई मंडलों के कमिश्‍नर और कई जिलों के डीएम भी रहे.

•    अनूप चंद्र पांडेय ने रक्षा मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव और केंद्रीय श्रम तथा रोजगार मंत्रालय में संयुक्त सचिव के रूप में भी काम किया है.

•    साल 2018 में उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव बनने वाले अनूप चंद्र पांडेय 2019 अगस्त महीने तक पद पर रहे थे. वहीं इन दिनों एनजीटी में यूपी निगरानी समिति के मौजूदा सदस्य हैं.

भारत सरकार ने क्या कहा?

भारत सरकार की तरफ से 08 जून 2021 को इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. अनूप चंद्र पांडेय चुनाव आयोग के शीर्ष कार्यकारी निकाय में मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र और चुनाव आयुक्त राजीव कुमार के साथ शामिल होंगे. तीन चुनाव आयुक्त छह साल की अवधि के लिए या 65 साल के होने तक पद धारण करते हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News