डॉ. आरिफ अल्वी को 05 सितम्बर 2018 को पाकिस्तान का नया राष्ट्रपति चुन लिया गया है. वे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी (पीटीआई) के संस्थापक सदस्यों में शामिल हैं.
आरिफ अल्वी ने पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसन और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के उम्मीदवार मौलाना फजल उर रहमान को त्रिकोणीय मुकाबले में मात दी और देश के 13वें राष्ट्रपति बने.
पाकिस्तान राष्ट्रपति चुनाव
• पाकिस्तान नेशनल असेंबली और सीनेट के कुल 430 वोटों में से आरिफ को 212 (49.3%) वोट मिले.
• पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के मौलाना फजलुर रहमान को 131 और पीपीपी के उम्मीदवार ऐतजाज अहसान को 81 वोट मिले जबकि 6 वोट रद्द कर दिए गए.
• पीपीपी के दबदबे वाली सिंध विधानसभा से अहसान को 100 वोट और आरिफ अल्वी को 56 वोट मिले. रहमान को यहां से केवल एक वोट मिला.
आरिफ अल्वी कौन हैं?
• डॉ. आरिफ-उर-रहमान अल्वी का जन्म 29 जुलाई 1949 को कराची में हुआ.
• उनके पिता विभाजन से पूर्व भारत में डेंटिस्ट थे तथा विभाजन के उपरांत पाकिस्तान चले गये थे.
• आरिफ अल्वी ने अपनी आरंभिक शिक्षा कराची से प्राप्त की. इसके उपरांत वे 1967 में लाहौर चले गये.
• उन्होंने डेंटिस्ट बनने के लिए यूनिवर्सिटी ऑफ़ मिशिगन से 1975 में स्नातकोत्तर डिग्री हासिल की.
• उन्होंनने वर्ष 1997 और 2002 में सिंध की सीट से नेशनल एसेंबली के लिए चुनाव लड़ा था लेकिन उन्हें इन चुनावों में हार का सामना करना पड़ा था.
• डॉक्टर अल्वी 1996 में पीटीआई की सेंट्रल एग्जिक्यूटिव काउंसिल में आए और फिर इसके बाद वर्ष 1997 में वे सिंध में पार्टी अध्यक्ष बने.
• वर्ष 2001 में उन्हें पार्टी का उपाध्यक्ष बनाया गया और इसके उपरांत वर्ष 2006 में पार्टी के सेक्रेटरी जनरल नियुक्त किये गये.
• वर्ष 2013 के चुनावों में अल्वी ने नेशनल एसेंबली का चुनाव लड़ा और उन्हें जीत हासिल हुई.
• वर्ष 2018 के चुनावों में भी डॉ. अल्वी को कराची की नेशनल एसेंबली सीट पर 91,020 वोटों से जीत हासिल हुई थी.
Latest Stories
Weekly Current Affairs Quiz 18 से 24 अगस्त 2025: ICC प्लेयर ऑफ द मंथ का अवार्ड किस भारतीय ने जीता?
परीक्षण और प्रश्नएसेट मोनेटाइजेशन से 1,000 करोड़ रुपये से ज्यादा जुटाए गए, पढ़ें खबर
राष्ट्रीय | भारत करेंट अफेयर्सCurrent Affairs Quiz 22 अगस्त 2025: दिल्ली पुलिस का नया आयुक्त किसे नियुक्त किया गया?
डेली करेंट अफेयर्स क्विज
यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!
Comments
All Comments (0)
Join the conversation