आर्सनल ने 27 मई 2017 को चेल्सी को फाइनल में हराकर 13वीं बार एफए कप जीता. इसी के साथ वह मैनचेस्टर युनाइटेड (12 खिताब) को पीछे छोड़कर सबसे ज्यादा बार इस खिताब को जीतने वाली टीम बन गई.
साथ ही आर्सेनल ने चार साल में तीसरी बार एफए कप का फाइनल जीतने में सफलता हासिल की. फाइनल में आर्सनल ने चेल्सी को एक रोमांचक मुकाबले में 2-1 से हराया. मैच का पहला गोल आर्सनल ने चौथे मिनट में किया.
इससे संबंधित मुख्य तथ्य:
• आर्सनल ने हाफ टाइम तक 1-0 से आगे ही रहा.
• चेल्सी को पहली सफलता मैच के 76वें मिनट में मिली, उसके लिए पहला गोल स्टार खिलाड़ी डिएगो कोस्टा ने किया.
• लंदन के दोनों प्रतिद्वंद्वी क्लब 15 साल बाद फाइनल में एक-दूसरे के विरुद्ध खेल रहे थे. वर्ष 2002 में खेले गए इस मुकाबले में आर्सनल ने चेल्सी को 2-0 से मात देकर खिताब पर कब्जा किया.
• 68वें मिनट में विक्टर मोसेस को रेड कार्ड दिखाए जाने की वजह से मैदान छोड़कर जाना पड़ा तथा उसके बाद चेल्सी की टीम को दस खिलाडि़यों के साथ खेलना पड़ा.
एफए कप के बारे में:
• एफए कप फुटबॉल एसोसिएशन पर आधारित है जो इसका संचालन करता है.
• एफए कप पहली बार वर्ष 1871-72 में आयोजित किया गया था और विश्व की सबसे पुरानी एसोसिएशन फुटबॉल प्रतियोगिता है.
• यह प्रतियोगिता एक नॉकआउट टूर्नामेंट है जिसमें प्रत्येक दौर में जोड़ियों को यादृच्छिक रूप से गठित किया जाता है.
• फाइनल के अंत में, विजेता टीम को एक ट्रॉफी प्रदान की जाती है जिसे एफए कप भी कहा जाता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation