Delhi Shopping Festival: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने घोषणा किया है राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक 30 दिन के लिए दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि हम अभी इसकी शुरुआत कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार यह भारत का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि हम इसे अभी शुरू कर रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि कुछ सालों में हम इसे विश्व का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बना देंगे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस शॉपिंग फेस्टिवल में हिस्सा लेने के लिए हम पूरे देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों को आमंत्रित करेंगे, जिसमें लोग दिल्ली सहित भारत की संस्कृति का अनुभव ले सकेंगे.
फेस्टिवल की शुरुआत कब होगी?
30 दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल की शुरुआत 28 जनवरी 2023 से होगी और 26 फरवरी 2023 तक जारी रहेगा.
खरीदारी का एक अनूठा अनुभव
इस शॉपिंग फेस्टिवल में खरीदारी का एक अनूठा अनुभव होगा. यहां ग्राहकों को भारी छूट की पेशकश की जाएगी. पूरी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया जाएगा.
शॉपिंग फेस्टिवल में कई प्रदर्शनी लगेगी
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि शॉपिंग फेस्टिवल में खेल, मनोरंजन, अध्यात्म, तकनीक आधारित प्रदर्शनियां होंगी. इसमें विश्वभर के विश्वस्तरीय कलाकारों को जनता के लिए आमंत्रित किया जाएगा. इस फेस्टिवल में साथ ही दिल्ली के खाने का स्वाद भी मिलेगा.
यह देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अनुसार यह देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा. इस शॉपिंग फेस्टिवल में लगभग 200 संगीत कार्यक्रम होंगे. अरविंद केजरीवाल के अनुसार लोगों को दिल्ली लाने के लिए एयरलाइंस और होटलों से बात जारी है, ताकि विशेष पैकेज की पेशकश की जा सके. दिल्ली की अर्थव्यवस्था को इस शॉपिंग फेस्टिवल से बड़ा बढ़ावा मिलेगा.
फेस्टिवल में खूब डिस्काउंट्स
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में खूब डिस्काउंट्स मिलेंगे. उन्होंने कहा कि दिल्ली दुल्हन बनेगी, दुकानों से लेकर मॉल को सजाया जाएगा, पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा. इसमें सभी बाजारों-दुकानों में प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट्स मिलेंगी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation