तूफान इडा के प्रभाव से अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में जबर्दस्त बारिश हुई और क्षेत्र में बाढ़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. बाढ़ के पानी में कई गाड़ियां डूब गईं और घरों में पानी भर गया. न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में सड़कों से लेकर मेट्रो ट्रैक तक जलमग्न हो गए है. वहीं तूफान और अधिक खतरनाक होते हुए न्यू इंग्लैंड की तरफ बढ़ गया है.
न्यूयॉर्क शहर और प्रांत के बाकी हिस्सों में इडा तूफान के मद्देनजर इमर्जेंसी की स्थिति घोषित कर दी गई. न्यूयॉर्क के मेयर बिल डी ब्लासियो ने 01 सितंबर को देर रात न्यूयॉर्क शहर में आपातकाल की स्थिति की घोषणा करते हुए कहा कि हम आज रात शहर में रिकॉर्ड तोड़ बारिश, भयंकर बाढ़ और सड़कों पर खतरनाक परिस्थितियों के साथ एक ऐतिहासिक मौसम की घटना का सामना कर रहे हैं. वहीं, गवर्नर कैथी होचुल ने भी न्यूयॉर्क प्रांत के लिए स्टेट इमर्जेंसी की स्थिति घोषित की.
"At least 41 dead in New York area storms," AFP quotes officials. As per the news agency, New York Governor had declared a state of emergency over storm Ida.
— ANI (@ANI) September 2, 2021
अमेरिका के उत्तरपूर्वी क्षेत्र में हर्रिकेन आइडा और दूसरे तूफान के असर के कारण भारी बारिश देखने को मिल रही है. कई हिस्सों में इस कारण फ्लैश फ्लड और टॉर्नेडो के कारण घातक बारिश से जन जीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. बता दें कि न्यूयॉर्क शहर में सबवे सर्विस भारी बारिश के कारण बंद कर दी गई है. वहीं नीवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट सस्पेंड हो गए हैं.
आपातकाल की स्थिति
तूफान और बारिश की वजह से न्यूजर्सी के सभी 21 काउंटियों में आपातकाल की स्थिति की घोषणा की हई है. लोगों को चेतावनी जारी कर बाढ़ वाली सड़कों से दूर रहने का आग्रह किया गया है। मौसम विज्ञानियों ने बाढ़ के और विकराल होने की चेतावनी जारी की है.
अमेरिका में इडा चक्रवात का कहर अभी थमा नहीं है. 30 अगस्त को लुइसियाना के तट से टकराने के बाद यहां के तटीय क्षेत्रों में हवाओं की रफ्तार 241 किमी प्रतिघंटा तक पहुंच गई थीं. इसे अमेरिका के सबसे ताकतवर तूफानों में से एक माना गया था. इसकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि चक्रवात के कमजोर पड़ने के दो दिन बाद भी अमेरिका के कई शहरों में भारी बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त है.
न्यूयार्क में तूफान
न्यूयार्क में तूफान के कारण हालात भयावह हैं. शहर के अधिकांश सबवे सर्विस भारी बाढ़ के कारण बंद हो गई. न्यूजर्सी में नीवार्क लिबर्टी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर फ्लाइट भी निरस्त कर दी गई. न्यूजर्सी ट्रांजिट ने सभी रेल सेवाएं बंद कर दीं. न्यूयार्क सिटी के मेयर बिल डि ब्लासियो ने लोगों से अपील की कि वे सुरक्षित स्थानों पर रहें अभी सड़क पर न निकलें.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation