आशीष कुमार भूटानी प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त

Aug 14, 2018, 15:32 IST

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दो वर्ष पूर्व प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का अनावरण किया था जिसके तहत किसानों को फसलों की सुरक्षा एवं आर्थिक मनोबल प्रदान किया जाना निर्धारित किया गया.

Ashish Kumar Bhutani appointed CEO of Pradhanmantri Fasal Bima yojana
Ashish Kumar Bhutani appointed CEO of Pradhanmantri Fasal Bima yojana

भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के वरिष्ठ अधिकारी आशीष कुमार भूटानी को 13 अगस्त 2018 को  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है. कार्मिक मंत्रालय की ओर से इस बारे में आदेश जारी किया गया.

भूटानी 1992 बैच के असम-मेघालय कैडर के आईएएस अधिकारी हैं. इस पद पर उनकी नियुक्ति 9 मई, 2020 तक की गई है. पीएमएफबीवाई का शुभारंभ 2016 में एक राष्ट्र एक योजना की तर्ज पर किया गया था.

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना

•    प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 13 जनवरी 2016 को एक नई योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) का अनावरण किया.

•    यह योजना उन किसानों पर प्रीमियम का बोझ कम करने में मदद करेगी जो अपनी खेती के लिए ऋण लेते हैं और खराब मौसम से उनकी रक्षा भी करेगी.

•    बीमा योजना को एक मात्र बीमा कंपनी, भारतीय कृषि बीमा कंपनी (एआईसी) द्वारा नियंत्रित किया जाएगा.

•    पीएमएफबीवाई राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एनएआईएस) एवं संशोधित राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना (एमएनएआईएस) की एक प्रतिस्थापन योजना है और इसलिए इसे सेवा कर से छूट भी प्रदान की गई है.

•    बीमा दावे के निपटान की प्रक्रिया को तेज और आसान बनाने का निर्णय लिया गया है ताकि किसान फसल बीमा योजना के संबंध में किसी परेशानी का सामना न करें.

•    यह योजना भारत के हर राज्य में संबंधित राज्य सरकारों के साथ मिलकर लागू की जायेगी.

•    एसोसिएशन में निपटान की प्रक्रिया बनाने का फैसला किया गया है. इस योजना का प्रशासन कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा किया जाएगा.

योजना के उद्देश्य

•    प्राकृतिक आपदाओं, कीट और रोगों के परिणामस्वरूप अधिसूचित फसल में से किसी की विफलता की स्थिति में किसानों को बीमा कवरेज और वित्तीय सहायता प्रदान करना.

•    कृषि में किसानों की सतत प्रक्रिया सुनिश्चित करने के लिए उनकी आय को स्थायित्व देना.

•    किसानों को कृषि में नवाचार एवं आधुनिक पद्धतियों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित करना.

•    कृषि क्षेत्र में ऋण के प्रवाह को सुनिश्चित करना.

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News