एश्ले बार्टी ने 10 जुलाई 2021 को महिला एकल फाइनल में कैरोलिना प्लिस्कोवा को 6-3, 6-7, 6-3 से हराकर विंबलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम खिताब अपने नाम कर लिया. यह बार्टी के करियर का दूसरा ग्रैंडस्लैम खिताब है. बार्टी ने इससे पहले साल 2019 में फ्रेंच ओपन खिताब अपने नाम किया था. वे उनके करियर का पहला ग्रैंड स्लैम खिताब था.
एश्ले बार्टी ने फाइनल में चेक गणराज्य की कैरोलिना प्लिसकोवा को 6-3, 6-7(4), 6-3 से हराकर पहली बार विंबलडन महिला एकल का खिताब अपने नाम किया. पिछली बार कोरोना के चलते यह ग्रैंड स्लैम नहीं हुआ था. साल 2019 में रोमानिया की सिमोना हालेप ने पहली बार यह खिताब जीता था.
#Wimbledon: Australian top seed #AshleighBarty wins the Women's singles title defeating eighth seed #KarolinaPliskova of Czech Republic. pic.twitter.com/Rmk5afVeJM
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 10, 2021
विंबलडन महिला एकल का खिताब
बार्टी 41 साल बाद विंबलडन महिला एकल का खिताब जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं हैं. इससे पहले साल 1980 में उनकी आदर्श खिलाड़ी इवोनी गूलागोंग ने अपना दूसरा विंबलडन खिताब जीता था. उसके बाद कोई ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी खिताब नहीं जीत पाई थी. इवोनी 1971 में विंबलडन टेनिस ग्रैंड स्लैम ट्रॉफी जीतने वाली पहली ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी बनी थीं.
ग्रैंड स्लैम फाइनल में यह दूसरी हार
तीन सेटों तक चले पहले विंबलडन महिला फाइनल में बार्टी को जीत हासिल करने के लिए 01 घंटे 55 मिनट तक संघर्ष करना पड़ा. वहीं, कैरोलिना के लिए ग्रैंड स्लैम फाइनल में यह दूसरी हार है. उनकी पिछली हार साल 2016 यूएस ओपन के फाइनल के दौरान हुई थी, जब वह तीन सेटों में जर्मनी की एंजेलिक कर्बर से हार गई थीं. इस तरह एक बार फिर से कैरोलिना का खिताब जीतने का सपना टूटा है.
एश्ले बार्टी एक क्रिकेटर भी
पांच साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरू करने वाली एश्ले बार्टी एक क्रिकेटर भी रह चुकी हैं. उन्होंने साल 2015-16 में महिला बिग बैश लीग में ब्रिस्बेन हीट टीम का प्रतिनिधित्व किया था. उस समय वह टेनिस से ब्रेक पर थीं. बार्टी ने नौ मैचों में केवल 68 रन बनाए थे. वे साल 2016 में फिर से टेनिस खेलने का फैसला किया और इसके बाद से वे अब तक दो ग्रैंड स्लैम जीत चुकी हैं. उन्होंने ब्रिस्बेन वीमेंस प्रीमियर क्रिकेट में वेस्टर्न सबर्ब्स की तरफ से खेलते हुए 60 गेंदों में 63 रन की पारी भी खेल चुकी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation