Ind vs Eng 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का पांचवां मैच धर्मशाला में खेला जायेगा. यह मैच भारत के दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और इंग्लैंड के बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो के लिए खास होने वाला है. अश्विन और जॉनी धर्मशाला में अपना-अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे.
टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरा मौका होगा जब अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी एक ही मैच में अपने टेस्ट करियर का 100वां मैच खेलेंगे. वहीं यह मैच इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए खास होने वाला है.
धर्मशाला टेस्ट बनेगा गवाह:
Ind vs Eng 5th Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की जारी टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होगा. भारत पहले ही सीरीज में 3-1 से अपराजेय बढ़त लेते हुए सीरीज पर कब्जा कर चुका है. भारत सीरीज का आखिरी मैच भी जीतने की कोशिश करेगा जिससे उसकी स्थिति आईसीसी चैंपियन ट्राफी टीम रैंकिंग में अच्छी बनी रहे.
दोनों खिलाड़ी खेलेंगे अपना 100वां टेस्ट मैच:
क्रिकेट जगत में किसी खिलाड़ी के करियर में 100 टेस्ट मैच खेलना किसी सपने से कम नहीं होता है. यह टेस्ट क्रिकेट इतिहास की सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक है. अश्विन के टेस्ट करियर की बात करें तो उन्होंने 99 टेस्ट मैच खेलते हुए अभी तक 507 विकेट चटकाए है. वहीं जॉनी बेयरस्टो ने टेस्ट में 99 मैच खेलते हुए 5974 रन बनाए हैं.
टेस्ट इतिहास में तीसरा मौका:
टेस्ट इतिहास में यह पहला मौका नहीं है जब दो अलग-अलग टीमों के खिलाड़ी एक ही मैच में अपना 100वां टेस्ट मैच खेलने उतरेंगे. इससे पहले साल 2013 और साल 2006 में यह कारनामा दोहराया जा चुका है.
साल 2013 में एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक मैच में ऑस्ट्रेलिया की ओर से माइकल क्लार्क और इंग्लैंड के एलिस्टेयर कुक ने अपना-अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था.
वहीं साल 2006 में न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका के बीच टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका के शॉन पोलाक और न्यूजीलैंड के स्टीफन फ्लेमिंग ने एक साथ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था.
रविचंद्रन अश्विन का टेस्ट करियर:
37 वर्षीय अश्विन का टेस्ट रिकॉर्ड शानदार रहा है. वह टेस्ट में 50, 100, 150, 200, 250, 300, 350, 400, 450 और 500 विकेट लेने वाले सबसे तेज भारतीय गेंदबाज (पारी के संदर्भ में) है.
रविचंद्रन अश्विन अभी तक 99 टेस्ट मैचों की 187 परियों में 507 विकेट ले चुके है. वहीं आश्विन 35 बार पांच विकेट और 8 बार 10 विकेट लेने का भी कारनामा कर चुके है.
टेस्ट क्रिकेट में अश्विन ने एक बल्लेबाज के रूप में भी अपने आप को स्थापित किया है. उन्होंने अपने टेस्ट करियर में अभी तक 5 शतक और 14 अर्द्धशतक जड़ चुके है.
एंडरसन के लिए भी खास होगा धर्मशाला टेस्ट:
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के लिए भी यह टेस्ट मैच खास बन सकता है. उनके पास इस मैच में अपने टेस्ट करियर के 700 विकेट पूरे करने का सुनहरा मौका होगा. एंडरसन ने अभी तक अपने टेस्ट करियर में 698 विकेट ले चुके है.
जेम्स एंडरसन ने अभी तक 186 टेस्ट मैचों की 347 परियों में 698 विकेट लिए है. जेम्स 2 विकेट लेते ही 700 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के तीसरे गेंदबाज बन जायेंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation