नेशनल एरोनॉटिक्स एंड स्पेस एडमिनिस्ट्रेशन (NASA) ने 28 अगस्त, 2020 को यह सूचित किया है कि, एक 22 से 49 मीटर के बीच व्यास वाला एस्टेरोइड (क्षुद्रग्रह) इस 01 सितंबर, 2020 को पृथ्वी के पास से गुजरेगा.
इस अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार, एस्टेरोइड पृथ्वी के पास से एक ऐसी दूरी से गुजरेगा जो चंद्रमा से पृथ्वी की तुलना में करीब होगी. इस एजेंसी ने आगे यह भी बताया कि, इस एस्टेरोइड 2011 ईएस 4 की सबसे करीबी निकटता केवल एक खगोलीय पैमाने पर ही करीब होगी.
एस्टेरोइड 2011 ईएस 4, जिसे संभावित खतरनाक एस्टेरोइड के तौर पर सूचीबद्ध किया गया है, पहली बार वर्ष 2011 के वसंत में खोजा गया था. यह पृथ्वी के पास से प्रत्येक 9 साल में गुजरता है.
क्या एस्टेरोइड 2011 ईएस 4 खतरनाक है?
नासा द्वारा साझा किए गए एक ट्वीट में, इस अंतरिक्ष एजेंसी ने यह कहा कि, पृथ्वी के लिए एस्टेरोइड की सबसे करीबी निकटता केवल एक खगोलीय पैमाने पर ही करीब होगी. इसके वास्तव में पृथ्वी से टकराने का कोई खतरा नहीं है.
ग्रहों के रक्षा विशेषज्ञ 01 सितंबर, 2020 को इस एस्टेरोइड के कम से कम 45,000 मील (7,92,000 फुटबॉल के मैदान) से सुरक्षित रूप से गुजर जाने की उम्मीद कर रहे हैं.
नासा ने इस एस्टेरोइड की सापेक्ष गति लगभग 8.16 किमी प्रति सेकंड आंकी है.
पिछली बार की तुलना में पृथ्वी के करीब आएगा यह एस्टेरोइड
आखिरी बार जब एस्टेरोइड 2011 ईएस 4 पृथ्वी के पास से गुजरा था, तब वह 4 दिनों तक जमीन से दिखाई दिया था. इस बार, यह एस्टेरोइड 1.2 लाख किमी की अनुमानित दूरी के साथ पहले की तुलना में पृथ्वी के ज्यादा करीब होगा, चंद्रमा हमारी पृथ्वी से करीब 3.8 लाख किमी दूर है.
नासा के अनुसार, इस संभावित खतरनाक एस्टेरोइड को वर्तमान में उन मापदंडों के आधार पर परिभाषित किया गया है जो पृथ्वी के करीब आने वाले खतरों का पता लगाने के लिए एस्टेरोइड की संभावना को मापते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation