ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी तेज गेंदबाज पीटर सिडल ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 67 टेस्ट मैचों में 221 विकेट लिए. उन्होंने कहा कि यह जानना हमेशा मुश्किल होता है कि सही समय कब है लेकिन टीम के साथ एशेज दौरे पर जाना मेरे जीवन का बड़ा पल था.
पीटर सिडल ने इस साल एशेज सीरीज में बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया था. उन्होंने संन्यास की घोषणा से पहले इसकी सूचना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों को दी.
भारत के खिलाफ डेब्यू
पीटर सिडल ने अपना पहला टेस्ट मैच 2008 में मोहाली में भारत के खिलाफ खेला था. उन्होंने सचिन तेंदुलकर को अपने पहले टेस्ट विकेट के रूप में आउट किया था. पीटर सिडल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ मेलबर्न टेस्ट के दौरान संन्यास लेने का फैसला किया.
पीटर सिडल के बारे में
• पीटर सिडल का जन्म 25 नवम्बर 1984 को ट्रेलागोन, विक्टोरिया में हुआ था.
• वे ऑस्ट्रेलिया के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं.
• पीटर सिडल ने 20 एकदिवसीय मैच खेले हैं. उन्होंने इस दौरान 17 विकेट लिए.
• वे ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेदबाजों की सूची में 13वें स्थान पर हैं.
• उनको साल 2009 में इमरजिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर का खिताब भी मिल चुका है.
• पीटर सिडल का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला भी रहा है, लेकिन हर बार उन्होंने जबर्दस्त वापसी की थी.
• पीटर सिडल ने ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए 67 टेस्ट, 20 वनडे अंतरराष्ट्रीय और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं.
• उन्होंने 67 टेस्ट मैचों की 126 पारियों में गेंदबाजी करते हुए 221 विकेट अपने नाम किए हैं.
• उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 1164 रन बनाए हैं, जिसमें 2 अर्धशतक शामिल हैं. उन्होंने 2 टी20 मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए हैं.
• वे टेस्ट हैट्रिक लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के आखिरी गेंदबाज बने हुए हैं, जिन्होंने साल 2010-11 में एशेज के दौरान यह उपलब्धि हासिल की थी.
यह भी पढ़ें:भारतीय ग्रैंडमास्टर कोनेरू हंपी ने जीता वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब
एशेज सीरीज के बारे में
एशेज इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टेस्ट क्रिकेट श्रृंखला है. श्रृंखला का नाम ब्रिटिश मीडिया ने रखा था. ऑस्ट्रेलिया टीम ने साल 1882 में अपने घरेलू मैदान ‘ओवल’ में पहली बार इंग्लैंड टीम को हराया था. ब्रिटिश अखबर स्पोर्टिंग टाइम्स ने लिखा कि 'शोक समाचार', इंग्लिश क्रिकेट को याद करते हुए इतना ही कहना चाहूंगा कि 29 अगस्त 1882 को ओवल ग्राउंड में इसकी मौत हो गई है. इंग्लैंड क्रिकेट मर गया, उसके अंतिम संस्कार के बाद ऐश (राख) ऑस्ट्रेलिया भेज दी जाएगी.
एशेज श्रृंखला में पांच टेस्ट मैच शामिल हैं. ऑस्ट्रेलिया ने इस श्रृंखला को सबसे अधिक 31 बार जीता है. इस सीरीज के दौरान सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के पास है. ब्रैडमैन ने एशेज श्रृंखला में कुल 5028 रन बनाए. आस्ट्रेलिया के लेग स्पिनर शेन वार्न एशेज श्रृंखला में आगे हैं. शेन वार्न ने एशेज में अपने पूरे करियर के दौरान 195 बल्लेबाजों को आउट किया है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation