Ayodhya Ram Mandir Anniversary Date 2025: अयोध्या में रामलला प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ अब हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार मनाई जाएगी. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने घोषणा की है कि 22 जनवरी की बजाय यह उत्सव हिंदू तिथि पौष शुक्ल द्वादशी को मनाया जाएगा, जिसे प्रतिष्ठा द्वादशी भी कहा जाएगा. वर्ष 2025 में यह तिथि 11 जनवरी को पड़ेगी. इस निर्णय के साथ मंदिर परिसर से जुड़े कई अन्य अहम फैसले भी लिए गए.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक में यह फैसला लिया गया साथ ही कई अन्य फैसले भी लिए गए है जिसकी डिटेल्स आप यहां देख सकते है.
यह भी पढ़ें:
Youngest IPL Player: IPL नीलामी इतिहास का सबसे युवा करोड़पति कौन है और किस टीम ने ख़रीदा? देखें यहां
IPL 2025 RCB Players: RCB ने तैयार की 'विराट' टीम, कोहली संग ग्राउंड पर दिखेंगे ये खिलाड़ी
वर्षगांठ अब हिंदू पंचांग के अनुसार:
अयोध्या के श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास ने निर्णय लिया है कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की वर्षगांठ हर साल हिंदू पंचांग के अनुसार मनाई जाएगी. इस वर्ष यह तिथि 11 जनवरी 2025 को पौष शुक्ल द्वादशी (कूर्म द्वादशी) के दिन पड़ेगी. बता दें कि इससे पहले, प्राण प्रतिष्ठा की तिथि 22 जनवरी 2024 थी. बता दें कि पिछले साल 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.
बैठक में और कौन से फैसले लिए गए:
हेल्थ केयर सेंटर: मंदिर परिसर में यात्री सेवा केंद्र के पास 3000 वर्ग मीटर क्षेत्र में अपोलो हॉस्पिटल, दिल्ली द्वारा अत्याधुनिक स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण किया जाएगा. यह पहल श्रद्धालुओं को आपातकालीन और उन्नत चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से की गई है.
अतिथि समागम स्थल: राम मंदिर परिसर के दक्षिणी हिस्से में 500 लोगों के बैठने की क्षमता वाले प्रेक्षागृह, अतिथि समागम स्थल और ट्रस्ट कार्यालय का निर्माण होगा, इस परियोजना का शुभारंभ महंत नृत्य गोपाल दास जी महाराज ने शिलापट्ट का अनावरण कर किया.
स्थायी शेड का निर्माण: गर्मी और वर्षा से बचाने के लिए मंदिर परिसर में पहले अस्थायी जर्मन हैंगर लगाए गए थे. अब 9 मीटर चौड़े और 600 मीटर लंबे स्थायी शेड का निर्माण होगा, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकेंगी.
कई निर्माण कार्य प्रगति पर:
-
सप्त मंडल मंदिर: निर्माण कार्य मार्च 2025 तक पूरा होगा.
-
शेषावतार मंदिर: निर्माण अगस्त 2025 तक पूरा होने की उम्मीद.
-
बाहरी परकोटा: अक्टूबर 2025 तक निर्माण कार्य समाप्त होगा.
यह सभी जानकारी श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर साझा की है.
यह भी पढ़ें:
Most Expensive IPL Buys: आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है? देखें सभी के नाम
IPL 2025 CSK Players: चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर खेला बड़ा दांव, यहां देखें पूरी लिस्ट
जय श्री राम!
— Shri Ram Janmbhoomi Teerth Kshetra (@ShriRamTeerth) November 25, 2024
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की बैठक आज मणिराम दास छावनी में हुई। बैठक में निम्न निर्णय लिए गए:
१. संतों से परामर्श के पश्चात यह तय किया गया कि जिस प्रकार सभी हिंदू उत्सव और पर्व हिंदी तिथि एवं पंचांग के अनुसार मनाए जाते हैं, उसी प्रकार प्रभु श्री रामलला… pic.twitter.com/t8y50Qtdgv
Comments
All Comments (0)
Join the conversation