Youngest IPL Player: बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 नीलामी में राजस्थान रॉयल्स द्वारा 1.10 करोड़ रुपये में खरीदे जाने के बाद सुर्खियां बटोरी हैं. यह उपलब्धि न केवल उन्हें आईपीएल इतिहास का सबसे युवा खिलाड़ी बनाती है, बल्कि क्रिकेट की दुनिया में उनकी तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता को भी दर्शाती है.
राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच कड़ी बोली चली, लेकिन आखिरकार राजस्थान ने बाज़ी मारी. वैभव का यह सफर न केवल उनकी कड़ी मेहनत और प्रतिभा को दर्शाता है, बल्कि यह संकेत देता है कि वह भारतीय क्रिकेट का एक उभरता हुआ सितारा हैं.
यह भी देखें:
Most Expensive IPL Buys: आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है? देखें सभी के नाम
IPL Auction 2025: किस टीम ने किस खिलाड़ी पर उड़ाया कितना पैसा, टीम-वाइज पूरी लिस्ट यहां देखें
कौन है वैभव सूर्यवंशी?
बिहार के समस्तीपुर से ताल्लुक रखने वाले 13 वर्षीय क्रिकेट प्रतिभा, वैभव सूर्यवंशी, ने आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से क्रिकेट जगत में तहलका मचा दिया है. वैभव आईपीएल नीलामी में साइन किए जाने वाले सबसे कम उम्र के खिलाड़ी बन गए हैं.
इतिहास रचने वाला खिलाड़ी:
13 वर्षीय वैभव सूर्यवंशी ने रणजी ट्रॉफी में डेब्यू कर सचिन तेंदुलकर और युवराज सिंह जैसे दिग्गजों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे युवा खिलाड़ी बनने का गौरव हासिल किया है.
IPL 2025 Mega Auction: किन धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल
-
रणजी ट्रॉफी में डेब्यू:
- वैभव ने 12 साल और 284 दिन की उम्र में रणजी ट्रॉफी 2023-24 सीजन में डेब्यू किया.
- वह इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बने, और उन्होंने युवराज सिंह (15 साल और 57 दिन) और सचिन तेंदुलकर (15 साल और 230 दिन) जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड को तोड़ा.
-
युवा टेस्ट में ऐतिहासिक शतक:
- चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया अंडर-19 के खिलाफ युवा टेस्ट मैच में, वैभव ने सिर्फ 62 गेंदों में 104 रन की विस्फोटक पारी खेली.
- इस पारी में उन्होंने भारतीय युवा स्तर पर सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड (58 गेंदों) बनाया.
- वह इस उम्र में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट इतिहास के सबसे युवा शतकवीर बन गए.
वैभव सूर्यवंशी का यह सफर क्रिकेट जगत में उनके सुनहरे भविष्य की ओर इशारा करता है. राजस्थान रॉयल्स के इस युवा सितारे पर अब पूरे देश की निगाहें हैं.
यह भी देखें:
IPL 2025 RCB Players: आरसीबी ने तैयार की 'विराट' टीम, कोहली संग ग्राउंड पर दिखाएंगे ये खिलाड़ी
IPL 2025 CSK Players: चेन्नई ने मेगा ऑक्शन में किन खिलाड़ियों पर खेला बड़ा दांव, यहां देखें पूरी लिस्ट
Comments
All Comments (0)
Join the conversation