IPL 2025 Salary: आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन में सभी क्रिकेट फैंस ने अपनी पसंदीदा टीमों को दुनियाभर के बड़े खिलाड़ियों पर बोली लगाते देखा. जहां लखनऊ की टीम ने आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी बोली लगाकर ऋषभ पंत को अपनी टीम में शामिल किया. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आईपीएल का सैलरी सिस्टम कैसे काम करता है? चलिये हम आपको विस्तार से समझाते है.
यह भी देखें:
IPL 2025 RCB Players: RCB ने तैयार की 'विराट' टीम, कोहली संग ग्राउंड पर दिखेंगे ये खिलाड़ी
IPL 2025 MI Players: मुंबई इंडियंस ने तैयार की यह आक्रामक टीम, बुमराह संग दिखेगी यह धाकड़ तिकड़ी
क्या ऑक्शन की पूरी राशि मिलेगी?
मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर बड़ी बोली लगाई गयी और टीमों ने खुलकर पैसा उड़ाया, फैन्स में मन में अब यह सवाल उठ रहा है कि खिलाड़ियों को कुल कितना पैसा मिलेगा? आपकी जानकारी के लिए बता दें कि खिलाड़ी को मिलने वाली राशि से टैक्स काटकर शुद्ध वेतन दिया जाता है और खिलाड़ी की कमाई पर किसी और का कोई दावा नहीं होता.
प्रत्येक सीज़न मिलेगी कितनी सैलरी?
आईपीएल में खिलाड़ी को हर सीजन उसकी बोली की पूरी राशि सैलरी के रूप में मिलती है. उदाहरण के लिए, यदि किसी खिलाड़ी को 15 करोड़ रुपये में खरीदा गया है तो उसे हर सीजन 15 करोड़ रुपये मीलेंगे. यानी 15 करोड़ की दर से 45 करोड़ रुपये मिलेंगे, चाहे वह सारे मैच खेले या बेंच पर रहे.
यह भी देखें: Most Expensive IPL Buys: आईपीएल इतिहास के 10 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन है? देखें सभी के नाम
ऋषभ पंत को मिलेगा कितना पैसा?
धाकड़ बल्लेबाज ऋषभ पंत को लखनऊ की टीम ने 27 करोड़ की सबसे बड़ी बोली लगाकर अपनी टीम में शामिल किया है, बता दें कि लगभग 8.1 करोड़ रुपये की कटौती के बाद पंत को 2025 के सीजन के लिए शुद्ध वेतन लगभग 18.9 करोड़ रूपये मिलेंगे.
क्या है आईपीएल का सैलरी सिस्टम:
- ऑक्शन की राशि = सैलरी: खिलाड़ी को ऑक्शन में जिस कीमत पर खरीदा जाता है, वही उसकी सैलरी बनती है.
- सीजन आधारित भुगतान: खिलाड़ी हर सीजन खेलने पर तय राशि पूरी सैलरी के रूप में पाता है.
- सभी को समान भुगतान: चाहे खिलाड़ी सभी मैच खेले या बेंच पर बैठे, उसे पूरी सैलरी दी जाती है.
- चोट और अनुपलब्धता के नियम: सीजन से पहले चोटिल खिलाड़ी को भुगतान नहीं, लेकिन कुछ मैच खेलने पर प्रोटा-रेटेड सैलरी मिलती है.
- फ्रेंचाइजी पर निर्भर भुगतान का तरीका: सैलरी एक साथ या किस्तों में दी जाएगी, यह फ्रेंचाइजी पर निर्भर करता है.
- रिलीज़ प्रक्रिया के नियम: यदि खिलाड़ी खुद कॉन्ट्रैक्ट खत्म करना चाहता है, तो वह टीम से अनुरोध कर सकता है, यदि टीम खिलाड़ी को रिलीज़ करना चाहती है, तो उसे पूरा भुगतान करना होगा.
सैलरी भारतीय रुपये में:
साल 2008 में आईपीएल की शुरुआत हुई, और तब खिलाड़ियों को सैलरी USD में दी जाती थी (INR 40 प्रति USD की दर पर) साल 2012 से सैलरी भारतीय रुपये (INR) में कैलकुलेट होने लगी है.
बता दें कि मेगा ऑक्शन तीन साल में एक बार होता है यदि खिलाड़ी चौथे सीजन के लिए रिटेन किया जाता है, तो उसका कॉन्ट्रैक्ट उसी सैलरी पर बढ़ाया जाता है, हालांकि, टीम चाहें तो नई शर्तों के साथ पैसे दे सकती है.
यह भी देखें:
IPL 2025 Mega Auction: किन धाकड़ खिलाड़ियों को नहीं मिला कोई खरीददार, लिस्ट में ये बड़े नाम शामिल
Youngest IPL Player: IPL नीलामी इतिहास का सबसे युवा करोड़पति कौन है और किस टीम ने ख़रीदा? देखें यहां
Comments
All Comments (0)
Join the conversation