'बाहुबली 2' ने भारतीय सिनेमा के 105 वर्ष के इतिहास में नया अध्याय जोड़ा. यह भारतीय सिनेमा की विश्व भर में 1000 करोड़ रुपये से अधिक का व्यापर करने वाली पहली फिल्म बनी. ‘बाहुबली-2’ द्वारा यह आंकड़ा महज नौ दिन में पूरा कर लिया गया.
भारत में ‘बाहुबली-2’ ने 800 करोड़ रुपये की कमाई की जबकि विदेशो में इस फिल्म ने 200 करोड़ की कमाई की. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार फिल्म 1500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर सकती है.
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला ने ट्विटर पर यह जानकारी दी.
बाहुबली-2 के रिकॉर्ड
• ‘बाहुबली-2’ द्वारा पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए पहले शो में 95 प्रतिशत की ओपनिंग हुई.
• इस फिल्म सबसे तेज 121 करो़ड़ की कमाई की.
• इससे पहले बाहुबली की 50 करोड़ ओपनिंग, रजनीकांत स्टारर कबाली ने 47 करोड़ और शाहरूख खान की हैप्पी न्यू ईयर ने 44 करोड़ की ओपनिंग की थी.
• फिल्म का वीडियो विश्व में सबसे ज़्यादा बार देखे जाने वाला छठवां वीडियो बना.
• ‘बाहुबली-2' को तेलगू सहित हिंदी, मलयालम, तमिल इत्यादि भाषाओं में भी रिलीज किया गया था. एस एस राजामौली की निर्देशित 'बाहुबली 2' देश में अभी तक बनी सबसे महंगी फिल्म है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation