संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव बान की-मून को 09 अप्रैल 2018 को बाओ फोरम फॉर एशिया का अध्यक्ष चुना गया. बान की-मून जापान के यासुओ फुकुदा का स्थान लेंगे.
पीपुल्स बैंक ऑफ चाइना के पूर्व गर्वनर झाउ शिओचुअन को उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. दोनों नियुक्तियां बाओ फोरम की ओर से आयोजित सम्मेलन के दूसरे सत्र के दौरान हुई हैं. यह फोरम वर्तमान में चीन के हैनान प्रांत में चल रहा है.
फोरम में कई देश शामिल:
• इस साल फोरम में संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस, अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टीन लागार्दे, फिलीपींस के राष्ट्रपति रॉड्रिगो दुतेर्ते और ऑस्ट्रिया के राष्ट्रपति अलेक्जेंडर वान डेर बेलेन भाग ले रहे हैं.
• इस फोरम में दो हजार से ज्यादा राजनीतिक और आर्थिक नेता शामिल हो रहे हैं. इसमें चीन और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की बड़ी बहुराष्ट्रीय कंपनियों के प्रमुख अधिकारी भी शामिल हैं.
बाओ फोरम:
• बाओ फोरम को एशियाई दावोस कहा जाता है. इसमें आर्थिक और राजनीतिक नेतृत्व की बैठक होती है.
• इस फोरम में शामिल देश इसके तहत अपने-अपने यहां उद्योगों को बढ़ावा देने का काम करते हैं.
• इस साल हो रहे बाओ फोरम की थीम 'एन ओपन एंड इनोवेटिव एशिया फॉर अ वर्ल्ड ऑफ ग्रेटर प्रोसपेरिटी' रखा गया है.
• बाओ फोरम वर्ष 2001 में स्थापित किया गया था.
• इसकी पहली बैठक अप्रैल 2002 में आयोजित की गई थी और उसके बाद से यह सालाना आयोजित किया जाता है.
बान की मून:
• बान की मून का जन्म 13 जून 1944 में दक्षिण कोरिया में हुआ था.
• वे संयुक्त राष्ट्र के महासचिव भी रह चुके हैं.
• संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव का पद बान की मून ने 10 साल तक संभाला और वे जनवरी 2017 में इस पद से रिटायर हुए.
• बान की मून दक्षिण कोरिया के विदेश मंत्री भी रह चुके हैं.
• बान की मून को एक कुशल प्रशासक माना जाता है.
यह भी पढ़ें: शेखर कपूर को 65 वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की केंद्रीय समिति का प्रमुख नियुक्त किया गया
Comments
All Comments (0)
Join the conversation