बैंकों द्वारा एक निश्चित संख्या के बाद नकद लेन-देन पर शुल्क लगा दिया गया है. वर्तमान में आईसीआईसी बैंक, एचडीएफसी बैंक और एक्सिस बैंक समेत कुछ बैंक महीने में चार बार के मुफ्त लेनदेन के बाद पैसा जमा करने या निकालने पर कम से कम 150 रुपये तक का शुल्क का प्रावधान किये हैं.
भारतीय स्टेट बैंक- भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों को 1 अप्रैल 2017 से सिर्फ एक महीने में तीन बार ही बैंक खातों में पैसे जमा कराने की मुफ्त सेवा मुहैया कराएगा. इसके बाद नकदी के प्रत्येक लेनदेन पर 50 रुपये का शुल्क एवं सेवाकर ग्राहकों को देना होगा. वहीं चालू खातों के मामले में यह शुल्क अधिकतम 20,000 रुपये भी हो सकता है. इसके अतिरिक्त भारतीय स्टेट बैंक ने पांच साल के अंतराल के बाद फिर से खाते में न्यूनतम राशि नहीं होने पर जुर्माना वसूलने का निर्णय भी लिया है. यह जुर्माना भी 1 अप्रैल 2017 से लागू होगा. वहीं बैंक ने एटीएम सहित अन्य सेवाओं के शुल्क में भी बदलाव किए हैं.
भारतीय स्टेट बैंक के संशोधित शुल्कों की सूची के मुताबिक खातों में मासिक औसत बकाया (एमएबी) रखने में नाकाम रहने पर 100 रुपये तक का जुर्माना लगाया जा सकता है और इस पर सेवाकर भी देय होगा.
भारतीय स्टेट बैंक ग्राहकों द्वारा इसी प्रकार एक माह में अन्य बैंक के एटीएम से तीन बार से ज्यादा निकासी पर 20 रुपये का शुल्क देय होगा तथा एसबीआई के एटीएम से पांच से ज्यादा निकासी करने पर हर बार 10 रुपये का शुल्क लिया जाएगा.
हालांकि, भारतीय स्टेट बैंक खुद के एटीएम से तब कोई शुल्क नहीं लगाएगी जबकि संबंधित व्यक्ति के खाते में 25,000 रुपये से अधिक बकाया रहता है. वहीं खाते में एक लाख रुपये से अधिक बकाया रहने पर भारतीय स्टेट बैंक ग्राहक यदि दूसरे बैंकों के एटीएम से कितनी भी बार निकासी करता है तो कोई शुल्क नहीं लिया जायेगा. डेबिट कार्डधारकों से एसएमएस अलर्ट भेजने के लिए भारतीय स्टेट बैंक हर तिमाही 15 रुपये का शुल्क लेगा.
आईसीआईसीआई बैंक - आईसीआईसीआई अपने ग्राहकों को 1 अप्रैल 2017 से सिर्फ एक महीने में चार बार ही बैंक खातों में पैसे जमा कराने की मुफ्त सेवा मुहैया कराएगा. इस सीमा के बाद बैंक 5 रुपये प्रति 1000 रुपये के हिसाब से चार्ज लेगा. नॉन-होम ब्रांच से पैसा सिर्फ एक बार निकाला जा सकेगा. इसके बाद बैंक 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज वसूली करेगा. वहीं नॉन होम ब्रांच पर भी प्रति 1000 रुपये पर 5 रुपये के हिसाब से चार्ज वसूली करेगा. वहीं मशीन के जरिए भी कैश जमा कराना सिर्फ एक बार फ्री होगा.
एचडीएफसी बैंक- एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों को 1 अप्रैल 2017 से सिर्फ एक महीने में चार बार ही बैंक खातों में पैसे जमा कराने की मुफ्त सेवा मुहैया कराएगा. होम ब्रांच पर एक दिन में 2 लाख रुपये तक जमा करने-निकलने पर कोई शुल्क नहीं होगा. इस सीमा को पार करने के बाद प्रति 1000 रुपये पर 5 या फिर 150 रुपये के हिसाब से शुल्क लगेगा. वहीं नॉन होम ब्रांच के लिए यह शुल्क 25,000 की लिमिट पर होगा.
ऐक्सिस बैंक- ऐक्सिस बैंक महीने में केवल पांच बार ही मुफ्त लेनदेन की सुविधा देगा जिसमें खाते में पैसे जमा करना और निकलना शामिल किया गया है. इस सीमा को पार करने पर प्रति लेनदेन पर 95 फीसद का जुर्माना लगाया जाएगा. वहीं दूसरी ब्रांच के जरिए लेनदेन की सीमा 5 बार के लिए तय की गई है. इसके अलावा छठी बार 50, 000 से ज्यादा के जमा पर बैंक 2.50 रुपये प्रति 1,000 रुपये या फिर 95 फीसद के हिसाब से शुल्क लगाएगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation