सुप्रीम कोर्ट ने 8 नवम्बर 2016 को राजकोट टेस्ट के लिए बीसीसीआई को फंड जारी करने की अनुमति दे दी.
सुप्रीम कोर्ट ने बोर्ड को राजकोट टेस्ट के लिए सौराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन को 58.66 लाख रुपए जारी करने की अनुमति दी हैं.
भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट श्रृंखला का पहला मैच 9 नवम्बर 2016 से राजकोट में शुरू होना है.
फंड से संबंधित सुप्रीम कोर्ट के निर्देशः
- इस फंड से इंग्लिश क्रिकेट बोर्ड, थर्ड अंपायर और इंश्योरेंस को पैसा दिया जाएगा.
- बीसीसीआई को फंडिंग की पूरा जानकारी जस्टिस लोढ़ा पैनल को देनी होगी. ऑडिटर इस खर्चे की पड़ताल करेगा.
साथ ही कोर्ट ने बीसीसीआई द्वारा राज्य क्रिकेट संघों को फंड जारी करने पर भी रोक लगा दी थी.
सुप्रीम कोर्ट ने मैचों के अनुबंध के लिये बीसीसीआई द्वारा किये जाने वाले भुगतान सुनिश्चित करने के लिये लोढ़ा पैनल को प्रशासन, स्टाफ और विशेषज्ञों को शामिल करने की अनुमति दी हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation