बेंगलुरु एफसी ने 21 मई 2017 को मोहन बागान की टीम को 2-0 से हराकर फेडरेशन कप जीता. इस प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला कटक स्थित बाराबती स्टेडियम में खेला गया.
निर्धारित समय में दोनों टीमों ने 0-0 पर ड्रा खेला लेकिन स्ट्राइक मिलने पर बेंगलुरु एफसी के विनीत ने गोल करके मैच जीत लिया.
बेंगलुरु एफसी
• यह बेंगलुरु (कर्नाटक) आधारित भारत का पेशेवर फुटबॉल क्लब है.
• क्लब की ओर से आई-लीग में भाग लिया जाता है. यह पहला क्लब है जिसने आई-लीग में पहली बार भाग लेने पर ही ख़िताब जीता था.
• वर्तमान में इस टीम का मुंबई आधारित कम्पनी जेएसडब्ल्यू ग्रुप द्वारा संचालन किया जा रहा है.
• इस क्लब की स्थापना जुलाई 2013 में की गयी.
फेडरेशन कप
• यह एक वार्षिक फुटबॉल टूर्नामेंट है जिसे विभिन्न फुटबॉल क्लब के बीच आयोजित किया जाता है.
• इस वार्षिक टूर्नामेंट की शुरुआत 1977 में की गयी.
• वर्ष 1997 में आई-लीग आरंभ होने से पहले यह टूर्नामेंट भारत का सबसे प्रतिष्ठित फुटबॉल टूर्नामेंट था.
• फेडरेशन कप की विजेता टीम को कॉन्टिनेंटल लेवल पर एएफसी कप में खेलने का अवसर मिलता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation