Bharat Bandh: भारत बंद का जानिए क्या है असर, यहां पर लगा भारी जाम

Sep 27, 2021, 12:28 IST

Bharat Bandh: भारत बंद को लेकर दिल्ली से सटी सीमाओं, पंजाब, बिहार समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है. भारत बंद को किसानों के अलावा कई राजनीति दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. 

Bharat Bandh: Farmers block highways and rail tracks
Bharat Bandh: Farmers block highways and rail tracks

Bharat Bandh: संयुक्त किसान मोर्चा ने कृषि कानूनों के खिलाफ 27 सितंबर 2021 को लेकर जो भारत बंद आहूत किया था, उसका सुबह से ही असर दिखने लगा. कामकाज के पहले दिन दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर (Delhi Gurugram Border Massive Traffic Jam) पर भारी जाम लग गया. किसानों के भारत बंद को लेकर सिंघु बॉर्डर के आसपास पिछले 10 महीने से लगभग 25 से ज्यादा गांव प्रभावित हुए हैं.

भारत बंद को लेकर दिल्ली से सटी सीमाओं, पंजाब, बिहार समेत देश के कई राज्यों में प्रदर्शन किया जा रहा है. भारत बंद को किसानों के अलावा कई राजनीति दलों और सामाजिक संगठनों का समर्थन मिल रहा है. तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन का नेतृत्व करने वाले 40 से अधिक किसान संगठनों के निकाय संयुक्त किसान मोर्चा ने आज (27 सितंबर) भारत बंद का आह्वान किया है.

भारत बंद का समर्थन

अनेक सामाजिक संगठनों और राजनैतिक दलों ने भारत बंद का समर्थन किया है. इस दौरान दिल्ली से सटी सीमाओं जैसे गाजीपुर और सिंघु बार्डर पर किसान विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कई जगहों पर रोड जाम किया गया है. इसकी वजह से ट्रैफिक डायवर्ट भी किया गया है.

इंमरजेसी सेवा को छोड़कर सभी चीजें बंद

किसान इस दौरान इंमरजेसी सेवा को छोड़कर सभी चीजों को बंद करेंगे. भारत बंद को लेकर ये तय किया गया है कि इस दौरान किसान रास्तों और हाईवे पर धरना देंगे. सरकारी दफ्तरों के सामने प्रदर्शन होगा. किसानों के इस भारत बंद को विपक्ष का समर्थन मिला है. भारत बंद की वजह से दिल्ली में कई रास्तों का बंद किया गया है तो कई जगह रूट डायवर्ट किया गया है.

भारत बंद का असर

भारत बंद का असर ट्रेन की आवजाही पर भी दिख रहा है. अमृतसर-फिरोज़पुर डिवीजन में 25 ट्रेनें देर से चल रही हैं. दिल्ली में स्टेशन के आसपास लगभग 20 जगहों को ब्लॉक किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, भारत बंद के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दिल्ली-गुरुग्राम बॉर्डर पर लगा लंबा जाम लग गया है.

रेलवे ने किसानों के बंद भारत के चलते लगभग 18 से अधिक ट्रेनों को रद्द किया गया है. फिरोजपुर से लुधियाना, जालंधर, भटिंडा और अमृतसर से पठानकोट-जालंधर  जाने वाली ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके अतिरिक्त अमृतसर से फाजिल्का को जाने वाली सभी ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं.

भारत बंद को देखते हुए पुलिस अलर्ट पर

तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसान यूनियन द्वारा आहूत 'भारत बंद' को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने पहले राष्ट्रीय राजधानी के सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढा दी है और अतिरिक्त कर्मियों को तैनात किया गया है. इसके अतिरिक्त पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश और हरियाणा की पुलिस भी अलर्ट पर है.

सिंघु बार्डर पर प्रदर्शन

किसान संगठनों ने तीन कृषि कानूनों के खिलाफ अपना विरोध जारी रखते हुए भारत बंद का आह्वान किया है. भारतीय किसान यूनियन(भाकियू) के नेता राकेश टिकैत ने भारत बंद पर कहा है कि एम्बुलेंस, डॉक्टर या आपात स्थिति में जाने वाले लोग जा सकते हैं. हमने कुछ भी सील नहीं किया है हम केवल एक संदेश भेजना चाहते हैं.

किसानों के संघर्ष

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) के नेतृत्व के अंतर्गत 40 किसान संगठनों ने भारत बंद करने की अपील की है. किसान संगठनों ने लोगों से कहा गया है कि किसानों के संघर्ष में शामिल होकर अपना योगदान दें. अखिल भारतीय बैंक अधिकारी परिसंघ (एआईबीओसी) ने भी भारत बंद को अपना समर्थन देने की घोषणा की है.

एआईबीओसी ने सरकार से संयुक्त किसान मोर्चा की मांगों पर उसके के साथ फिर से बातचीत शुरू करने और तीन विवादित कृषि कानूनों को रद्द करने का अनुरोध किया.

दस महीनों से किसानों का आंदोलन

बता दें कि तीनों कृषि कानूनों के खिलाफ दिल्ली मे विभिन्न बॉर्डरों पर पिछले दस महीनों से किसानों का आंदोलन जारी है. पंजाब, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, हरियाणा आदि के किसान सरकार से कृषि कानूनों को रद्द करने और एमएसपी पर कानून बनाने की मांग कर रहे हैं.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News