बिहार में विधानसभा चुनाव के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो चुका है. 71 सीटों पर शाम सात बजे तक 54.1 फीसदी वोटिंग हुई. शाम छह बजे तक 53.54 फीसदी मतदान हुआ. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने बताया कि शाम पांच बजे तक 52.24 फीसदी मतदान हुआ. उन्होंने बताया कि साल 2015 में इस समय तक पहले चरण में 54.94 फीसदी लोगों ने मतदान किया था. लोकसभा चुनाव में ये 53.54 फीसदी रहा. उन्होंने बताया कि तीन विधानसभा क्षेत्रों में दोपहर तीन बजे तक मतदान हुआपांच विधानसभा क्षेत्रों में शाम पांच बजे तक मतदान हुआ। बाकी सभी क्षेत्रों में मतदान शाम 6 बजे तक हुआ.
बिहार विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण में 16 जिलों के 71 विधानसभा क्षेत्रों के लिए कड़ी निगरानी और पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के बीच 28 अक्टूबर 2020 को सुबह सात बजे मतदान शुरू हो गया था. पहले चरण में 952 पुरुष और 114 महिलाओं समेत कुल 1066 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. इनमें आठ मंत्री भी अपनी भाग्य आजमा रहे हैं.
प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट कर लिखा कि बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है. सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें. दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें. याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान.
बिहार विधानसभा चुनावों में आज पहले दौर की वोटिंग है।
— Narendra Modi (@narendramodi) October 28, 2020
सभी मतदाताओं से मेरा आग्रह है कि वे कोविड संबंधी सावधानियों को बरतते हुए, लोकतंत्र के इस पर्व में अपनी हिस्सेदारी सुनिश्चित करें।
दो गज की दूरी का रखें ध्यान, मास्क जरूर पहनें।
याद रखें, पहले मतदान, फिर जलपान!
कोरोना को लेकर नियमों का पालन जरूरी
कोविड-19 के बीच हो रहे चुनाव को लेकर आयोग ने सुरक्षित मतदान के लिए कई जरूरी गाइडलाइंस जारी किए हैं. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार सभी मतदान केंद्रों पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मतदान होगा. सभी मतदान केंद्रों पर एक हजार मतदाता मतदान में शामिल होंगे. मतदाताओं को मास्क, गमछा या तौलिया से मुंह ढककर मतदान के लिए जाना होगा. केंद्रों पर थर्मल थर्मामीटर से मतदाताओं के शरीर के तापमान की जांच होगी. उनके हाथ सैनिटाइज कराए जाएंगे और इसके बाद ग्लब्स पहनकर मतदान करना होगा.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation