Bihar Elections 2020: बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में 78 सीटों पर शुरू हुआ मतदान

तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं जिसमें 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है.

Nov 7, 2020, 12:52 IST
Bihar Election Phase 3 Voting for 78 seats begin in Hindi
Bihar Election Phase 3 Voting for 78 seats begin in Hindi

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Elections 2020) के तीसरे और आखिरी चरण में 15 ज़िलों की कुल 78 सीटों पर मतदान 07 नवंबर 2020 को सुबह 7 बजे शुरू हो गया. इस चरण में लगभग 2.34 करोड़ मतदाता चुनावी मैदान में उतरे 1,204 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. मतदान के सुचारू संचालन के लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए हैं.

तीसरे चरण में 1204 उम्मीदवारों चुनावी मैदान में हैं जिसमें 1094 पुरुष, 110 महिला उम्मीदवार शामिल हैं. तीसरे चरण में 78 विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव के अलावा वाल्मीकिनगर संसदीय क्षेत्र उप चुनाव के लिए भी वोटिंग हो रही है. इससे पहले बिहार चुनाव के पहले चरण में 28 अक्टूबर को 71 सीटों और दूसरे चरण के तहत 3 नवंबर को 94 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है.

विधानसभा अध्यक्ष के अतिरिक्त 11 मंत्री भी मैदान में 

इस चरण में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी के अतिरिक्त सरकार के 11 मंत्रियों -विजेन्द्र प्रसाद यादव, महेश्वर हजारी, विनोद नारायण झा, खुर्शीद अहमद, प्रमोद कुमार, लक्ष्मेश्वर राय, बीमा भारती, कृष्ण कुमार ऋषि, नरेन्द्र नारायण यादव, रमेश ऋषिदेव, सुरेश शर्मा सहित 1204 उम्मीदवार मैदान में हैं.

मुख्य बिंदु

• बिहार विधानसभा चुनाव के लिए तीसरे चरण का मतदान जारी है. चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक तीसरे चरण के लिए 19.77 फीसदी मतदान हुआ है.

• बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण में आज सुबह 11 बजे तक 18.12 प्रतिशत मतदान हुआ है.

• बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान शुरू हो गया. आयोग ने बताया कि तीसरे चरण के तहत कुल 78 विधानसभा क्षेत्रों और बाल्मिकीनगर लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिये प्रशासनिक स्तर पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.

• आयोग के अनुसार, सभी 78 विधानसभा क्षेत्रों में 33,782 मतदान केंद्रों के लिये इतनी ही संख्या में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (EVM) सेट तथा वीवीपीएटी के प्रबंध किये गए हैं.

• प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचार के क्रम में 12 रैलियों को संबोधित किया.

• तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चम्पारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार, मधेपुरा, सहरसा, दरभंगा, मुजफ्फरपुर, वैशाली तथा समस्तीपुर जिलों की विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है.

बिहार चुनाव का परिणाम

10 नवंबर को आने वाला बिहार चुनाव का परिणाम न सिर्फ हार-जीत तय करेगा, बल्कि सभी प्रमुख दलों की राजनीतिक हैसियत भी तय कर देगा. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में कोरोना ने चुनावी खर्च पर पूरी तरह लगाम लगा दी.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News