बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 17 ज़िलों की कुल 94 सीटों पर मतदान आज (03 नवंबर 2020) सुबह 7 बजे शुरू हो गया. इस चरण में लगभग 2.85 करोड़ मतदाता 1,463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. आरजेडी नेता और महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव राघोपुर सीट पर बीजेपी के सतीश कुमार के खिलाफ चुनावी मैदान में हैं.
पहले चरण में 28 अक्टूबर 2020 को 71 सीटों पर मतदान संपन्न हो चुका है. इस तरह 03 नवंबर 2020 को होने वाले मतदान के साथ ही 243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए 165 सीटों पर चुनाव लड़ने वाले प्रतिनिधियों की किस्मत भी ईवीएम में कैद हो जाएगी. दूसरे चरण में लगभग 2.85 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे.
कड़ी व्यवस्था
इस चरण के चुनाव को लेकर 02 नवंबर 2020 की शाम से ही सुरक्षाबलों एवं मतदानकर्मियों की टीम को बूथों के लिए रवाना कर दिया गया था. इस चरण में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव, सरकार के चार मंत्रियों श्रवण कुमार, रामसेवक सिंह, नंदकिशोर यादव व राणा रणधीर सहित 1463 उम्मीदवार मैदान में है.
1463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला
दूसरे चरण में 03 नवंबर 2020 को 1463 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला होगा. इस चरण में 1316 पुरुष, 146 महिला एवं एक थर्ड जेंडर की उम्मीदवार इनमें शामिल हैं. दूसरे चरण में सबसे अधिक 27 उम्मीदवार महाराजगंज निर्वाचन क्षेत्र में और सबसे कम चार उम्मीदवार दरौली (सु) निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव मैदान में हैं.
41,362 बूथों का गठन
निर्वाचन विभाग के अनुसार दूसरे चरण के चुनाव को लेकर संबंधित जिलों में 41,362 बूथों का गठन किया गया है. इनमें 8694 बूथ संवेदनशील बूथ के रूप में चिन्हित किए गए हैं. इन बूथों से लगभग 04 लाख 01 हजार 631 मतदाता को संवेदनशील मतदाता के रूप में चिन्हित किया गया है.
आठ निर्वाचन क्षेत्रों में शाम चार बजे तक मतदान
चुनाव आयोग द्वारा चार जिलों के दूसरे चरण की आठ निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान को लेकर सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक का समय निर्धारित किया है.
तेजस्वी यादव ने क्या कहा?
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और राजद नेता तेजस्वी यादव ने पटना में अपना वोट डाला. तेजस्वी ने कहा कि सभी लोग लोकतंत्र के त्योहार में हिस्सा लें. कोरोना को देखते हुए अपनी सुरक्षा का ख्याल रखें.
बिहार के राज्यपाल फागू चौहान ने डाला वोट
पटना में बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी और चिराग पासवान ने पहले वोटर के तौर पर अपना वोट डाला. उन्होंने मतदाताओं से भारी संख्या में मतदान करने की अपील की है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation