केंद्र सरकार ने 6 जुलाई 2017 को भारत को बर्ड फ्लू से मुक्त घोषित कर दिया. बर्ड फ्लू को एवियन इंफ्लूएन्जा के नाम से भी जानते हैं. बर्ड फ्लू अक्टूबर 2016 और फरवरी 2017 के दौरान नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में विभिन्न स्थानों पर पाई गई थी.
कृषि मंत्रालय के अनुसार दिल्ली,ओडिशा,दमन, मध्य प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, कर्नाटक, केरल, गुजरात में निगरानी का काम पूरा हो चुका है. राज्यों में निगरानी किए जाने से बर्ड फ्लू की उपस्थिति का कोई साक्ष्य प्राप्त नहीं हुआ.
इस तथ्य के मद्देनजर भारत ने खुद को एवियन इंफ्लूएन्जा (एच5एन8) और एच5एन1 से मुक्त घोषित करता है. उसने इसकी सूचना विश्व पशु स्वास्थ्य संगठन (ओआईई) को देता है.
बर्ड फ्लू के बारे में:
• बर्ड फ्लू या एवियन इंफ्लूएन्जा एक वायरल संक्रमण है जो पक्षियों से पक्षियों में फैलता है.
• यह पक्षियों के लिए सबसे ज्यादा घातक है इसके अलावा यह इंसानों के लिए भी घातक है क्यूंकि वे भी पक्षियों के संपर्क में रहते है.
• बर्ड फ्लू एच 5 एन 1 की वजह से पक्षियों में पाया जाता है यह वायरस पक्षियों से इंसानों में फैलता है.
• बर्ड फ्लू में फेफड़ों का इंफेक्शन अधिकतर मामलों में जानलेवा होता है.
• यह वायरस इतना घातक होता है की जो भी इसके संपर्क में आता है उसकी मृत्यु भी हो जाती है.
बर्ड फ्लू के लक्षण:
बर्ड फ्लू के लक्षण लोगों में अलग-अलग प्रकार के पाए जा सकते हैं जब इसकी शुरुआत होती है, तो यह एक आम फ्लू के जैसा लगता है. यह एक प्रकार का श्वास रोग होता है जो धीरे-धीरे करके बहुत ही घातक सिद्द हो सकता है. इसके अतिरिक्त खांसी, बुखार, गले में खराश, मांसपेशियों में दर्द, निमोनिया आदि बर्ड फ्लू के लक्षण होते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation