ब्लूमबर्ग ने कोरोना महामारी के बीच अपना ताजा इनोवेशन इंडेक्स 2021 जारी कर दिया है. इस रिपोर्ट में भारत की स्थिति पहले से बेहतर हुई है. इस लिस्ट में दुनिया में इनोवेशन यानी नई खोजो के मामले में भारत 50वें स्थान पर है. पिछले वर्ष की तुलना में भारत चार पायदान ऊपर गया है. अर्थात उसकी स्थिति में काफी सुधार हुआ है.
दक्षिणा कोरिया इस इंडेक्स में शीर्ष स्थान पर है. अमेरिकी शीर्ष 10 देशों की सूची से बाहर है और चीन एक स्थान से गिरकर 16वें पायदान पर पहुंच गया है. ब्लूमबर्ग ने दुनिया में कोरोना महामारी के प्रसार के बाद पहली बार अपनी यह रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में कोरोना महामारी का असर भी साफ दिख रहा है.
इन पैमानों के आधार पर मिलती है रैंकिंग
ब्लूमबर्ग इंडेक्स दस से ज्यादा पैमानों पर देशों को परखता है. इसमें देशों के रिसर्च और डेवलपमेंट खर्च, मैन्यफैक्चरिंग क्षमता, हाईटेक सार्वजनिक कंपनियों और सेवेन इक्किलिटी वेटेज की कसौटी पर मापा जाता है.
ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स 2021: एक नजर में
ब्लूमबर्ग इनोवेशन इंडेक्स 2021 में दक्षिण कोरिया पहले स्थान पर है. इस बार दक्षिण कोरिया, जर्मनी को पछाड़कर पहले पायदान पर पहुंच गया है. जर्मनी इस साल चौथे पायदान पर है.
इस इंडेक्स में सिंगापुर दूसरे और स्विटजरलैंड तीसरे स्थान पर है. इस सूची में स्वीडन 5वें स्थान पर है. डेनमार्क 6वें स्थान और इजराइल 7वें स्थान पर पहुंच गया है.
फिनलैंड 9वें स्थान पर और ऑस्ट्रिया 10वें स्थान पर है. अमेरिका शीर्ष 10वें स्थान से खिसक कर 11वें स्थान पर चला गया है.
सूचकांक में 12 से 20वें स्थान पर क्रमश: जापान, फ्रांस, बेल्जियम, नॉर्वे, चीन, आयरलैंड, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया और इटली ने जगह बनाई है.
इसके तहत 200 देशों से अधिक देशों की अर्थव्यवस्था का विभिन्न पैमानों पर डाटा लिया जाता है. इंडेक्स में टॉप देशों की सूची जारी की जाती है.
इंडेक्स इस बात की ओर संकेत करता है कि दक्षिण कोरिया, जर्मनी और इजराइल जैसे टॉप में रहे देशों ने कोरोना से निपटने में भी बेहतर प्रदर्शन किया.
ब्लूमबर्ग के बारे में
ब्लूमबर्ग एलपी एक निजी रूप से आयोजित वित्तीय, सॉफ्टवेयर डेटा एवं मीडिया कंपनी है. इसका मुख्यालय मिडटाउन मैनहट्टन न्यूयॉर्क शहर में है. इनोवेशन अक्सर नए आइडिया, नए सेवाओं से मापे जाते हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation