बोलीविया ने विश्वबैंक और आईएमएफ से निर्भरता मुक्त होने की घोषणा की

Jul 28, 2017, 12:40 IST

बोलिविया अपने समाजवादी सरकार के व्यय के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पर निर्भर रहा है तथा वाहन से भारी ऋण लेता रहा है.

Bolivia declares Total Independence from World Bank and IMFबोलिविया के राष्ट्रपति ईवो मोरालेस ने जुलाई 2017 में विश्व बैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) से “निर्भरता से मुक्ति” की घोषणा की है. राष्ट्रपति मोरालेस ने यह घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर की.

इस सोशलिस्ट नेता ने अर्जेंटीना में एक समारोह में अपने साथियों के साथ एक बैठक के बाद ट्विटर पर यह टिप्पणी प्रकाशित की.

ईवो मोरालेस ने ट्वीट में लिखा, "1944 में आज की तरह एक दिन ब्रेटन वुड्स इकोनॉमिक कॉन्फ्रेंस (यूएसए) का अंत किया गया तथा आईएमएफ तथा डब्ल्यूबी की स्थापना की गयी. इन संगठनों ने बोलिविया और दुनिया के आर्थिक भाग्य को निर्धारित किया. आज हम यह कह सकते हैं कि हमारे पास पूर्ण स्वतंत्रता है.”

इसके अतिरिक्त राष्ट्रपति मोरालेस ने विश्व की बड़ी शक्तियों पर लीबिया, इराक, और वेनेजुएला जैसे तेल से संपन्न राष्ट्रों में “उचित संसाधन” की तलाश में दखल देने का आरोप भी लगाया. राष्ट्रपति ने यह बयान उस समय दिया जब बोलीविया मेर्कोसुर अर्थात दक्षिण अमेरिकी कॉमन मार्केट में प्रवेश के लिए प्रक्रिया आरंभ कर रहा है. इस समूह में अर्जेंटीना, ब्राज़ील, परागुवे, उरुग्वे एवं वेनेज़ुएला शामिल हैं.

बोलीविया अब तक चिली, कोलंबिया, इक्वाडोर, गुयाना, पेरू तथा सूरीनाम के साथ इस समूह का एसोसिएट मेंबर था.

CA eBook

पृष्ठभूमि

ऐतिहासिक रूप से, बोलिविया अपने समाजवादी सरकार के व्यय के लिए अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) पर निर्भर रहा है तथा वाहन से भारी ऋण लेता रहा है. राष्ट्रपति मोरालेस ने तंज कसते हुए कहा कि बोलीविया का भूतकाल भी बेहतर रहा है क्योंकि उस दौरान आईएमएफ का एक ऑफिस सरकारी मुख्यालय में हुआ करता था और वे सरकारी बैठकों में भाग भी लिया करते थे.

राष्ट्रपति मोरालेस वर्ष 2006 में बोलीविया के पहला स्वदेशी नेता बने थे. वे यहां के  प्रसिद्ध आंदोलन ‘द कोचाबांबा वॉटर वॉर’ के बाद सत्ता में आये थे. यह आंदोलन अमेरिका के खिलाफ था जिसमें पानी के निजीकरण के खिलाफ आवाज़ उठाई गयी थी.

 

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News