बोरिस जॉनसन को 23 जुलाई 2019 को ब्रिटेन के अगले प्रधानमंत्री के रूप चुना गया है. लंदन के पूर्व मेयर और ब्रिटेन के पूर्व विदेश मंत्री जॉनसन कंजर्वेटिव पार्टी के नेता चुने गए. बोरिस जॉनसन ने हुए चुनाव में अपने प्रतिद्वंदी जेरेमी हंट को भारी मतों से हरा दिया. वे निवर्तमान प्रधानमंत्री टेरेसा मे की जगह लेंगे.
बोरिस जॉनसन को 92,153 (66 फीसदी) वोट मिले जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी जेरमी हंट को सिर्फ 46,656 वोट मिले. कंजर्वेटिव पार्टी के कुल 1,59,320 सदस्यों में से केवल 87.4 प्रतिशत ने वोट डाला था.
आगे क्या होगा?
बोरिस जॉनसन पदभार ग्रहण करेंगे जब थेरेसा मे औपचारिक रूप से इस्तीफा दे देंगी. वे अपने नये मंत्रिमंडल की घोषणा भी करेंगे. बोरिस जॉनसन ने चुनाव जीतने के बाद ब्रेक्जिट पर फिर अपनी प्रतिबद्धता जताई है. उन्होंने पहले ही यह प्रतिज्ञा कर ली है कि 31 अक्टूबर को ब्रिटेन यूरोपीय संघ (ईयू) छोड़ देगा.
थेरेसा मे ने ब्रेक्जिट से संबंधित समझौता संसद से पारित नहीं करा पाने के कारण कुछ दिनों पहले ही प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था. प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद से नए प्रधानमंत्री के चुनाव को लेकर चर्चाएँ तेज हो गई थीं. |
अमेरिका के राष्ट्रपति ने दी बधाई
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बोरिस जॉनसन को चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है. उन्होंने कहा कि वह 'महान नेता' साबित होंगे. राष्ट्रपति ट्रंप पहले भी बोरिस जॉनसन की तारीफ कर चुके हैं.
आर्टिकल अच्छा लगा? तो वीडियो भी जरुर देखें!
बोरिस जॉनसन के बारे में:
• बोरिस जॉनसन का जन्म 09 जून 1964 को न्यूयॉर्क में हुआ था.
• उनकी स्कूली शिक्षा इंग्लैंड के एक बोर्डिंग स्कूल से हुई. वे एक मेधावी छात्र थे.
• वे साल 2008 से साल 2016 तक लंदन के मेयर थे.
• उन्होंने साल 2016 से साल 2018 तक विदेश सचिव के रूप में भी कार्य किये थे.
• बोरिस जॉनसन साल 2016 में ब्रिटेन के यूरोपीय संघ (ईयू) की सदस्यता पर जनमत संग्रह में एक प्रमुख व्यक्ति थे और छोड़ो अभियान के बहुत बड़ा समर्थक थे.
• वे अपनी कठोर आवाज, सख्त छवि और भाषा के रचनात्मक उपयोग के लिए जाने जाते हैं.
• उन्होंने एक पत्रकार के तौर पर अपने करियर की शुरुआत की थी.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation