कोरोना वायरस (Coronavirus) के इलाज के लिए पहली गोली को ब्रिटेन में मंजूरी मिल गई है. दवा निर्माता कंपनी मर्क (Merck) की कोरोना रोधी दवा को ब्रिटेन ने 05 नवंबर 2021 को अपनी मंजूरी दे दी. इसके साथ ही इस दवा को मान्यता देने वाला दुनिया का पहला देश ब्रिटेन बन गया. इस दवा को संयुक्त तौर पर अमेरिका की मर्क (Merck & Co Inc) और रिजबैग बायोथेराप्यूटिक्स (Ridgeback Biotherapeutics) ने विकसित किया है.
इस दवा को 18 या इससे ज्यादा उम्र के कोविड मरीज और गंभीर बीमारी के जोखिम वाले मरीज इस्तेमाल कर सकेंगे. ब्रिटेन की मेडिसिन्स एंड हेल्थकेयर प्रोडक्टस रेगुलेटरी एजेंसी (MHRA) ने इस दवा मोलनुपिराविर (molnupiravir) के इस्तेमाल को लेकर सुझाव दिया है कि हल्के और अधिक संक्रमण के उपचार के लिए इसे मरीजों को दिया जा सकता है.
अमेरिकी सलाहकारों की बैठक
इस दवा पर विचार करने के लिए 30 नवंबर 2021 को अमेरिकी सलाहकारों की बैठक होगी. इसमें दवा की सुरक्षा और इसके प्रभावी होने की समीक्षा की जाएगी. ब्रिटेन में इस दवा को लागेव्रायो (Lagevrio) के नाम से लाया गया है.
कोविड-19 रोधी दवा के लिए मान्यता
मर्क ने पिछले माह अमेरिकी औषधि नियामक एफडीए (Food and Drug Administration, FDA) से कोविड-19 रोधी दवा के लिए मान्यता की मांग की थी. एफडीए से मंजूरी मिल जाने के बाद यह कोरोना से बचाव की पहली दवा होगी. एफडीए ने कोरोना संक्रमण के खिलाफ अब तक जिन उपचारों को मंजूरी दी है उसमें इंजेक्शन देने की जरूरत होती है.
मौत होने का खतरा कम
रिपोर्ट्स के अनुसार, इसके उपयोग से उन लोगों के अस्पताल में भर्ती होने या मौत होने का खतरा कम हो जाता जिनमें कोविड-19 के बहुत कम से लेकर हल्के-फुल्के लक्षण है, लेकिन बीमारी के गंभीर रूप लेने की आशंका है. मोल्नुपिराविर को बुनियादी रूप से फ्लू के उपचार के लिए बनाया गया था. अब कोविड संक्रमित लोगों को दिन में दो बार इसका सेवन करने के लिए कहा जा सकता है.
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री ने क्या कहा?
ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री साजिद जावीद ने कहा कि यह हमारे देश के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि ब्रिटेन दुनिया का पहला देश है जिसने ऐसे एंटीवायरस को मंजूरी दी है जिसे घर पर ही कोविड के उपचार के लिए लिया जा सकता है. उन्होंने जोर देकर कहा कि यह उन लोगों के लिए परिवर्तनकारी साबित होगी जिनमें इस वायरस के संक्रमण का ज्यादा जोखिम है या फिर जिनके शरीर का प्रतिरक्षातंत्र कमजोर है. ऐसे लोगों को जल्द ही बहुत ही कारगर उपचार मिल सकेगा.
यह दवा के लक्षणों को कम कर देती है
यह एंटीवायरल गोली कोरोना के लक्षणों को कम कर देती है और तेजी से स्वस्थ होने में मदद करती है. अस्पतालों पर बोझ कम करने तथा गरीब देशों में संक्रमण पर अंकुश लगाने में यह मददगार हो सकती है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation