ब्रिटिश के पॉपुलर पॉप सिंगर ग्रैमी अवार्ड के दो बार के विजेता जॉर्ज माइकल का ऑक्सफोर्डशायर स्थित उनके आवास पर निधन हो गया. जॉर्ज 53 साल के थे. जॉर्ज माइकल के निधन की खबर उनके पीआर ने दी.
जॉर्ज माइकल के बारे में-
- पॉपुलर पॉप सिंगर जॉर्ज माइकल का जन्म 25 जून 1963 को हुआ.
- जॉर्ज माइकल का वास्तविक नाम जॉर्जियोस किरियाकोस पनाईओटोऊ था.
- जॉर्ज माइकल ने 1980 के दशक में अपने स्कूल के दोस्त एंड्रयू रिजेले के साथ मिलकर 'व्हाम' बैंड का गठन किया.
- उनके निजी जीवन और पेशेवर कैरियर पर आधारित डॉक्यूमेंट्री 'अ डिफरेंट स्टोरी' 2005 में रिलीज की गई.
- जॉर्ज माइकल नशीले पदार्थों संबंधी घटनाओं के कारण लंबे समय तक सुर्खियों में रहे.
जॉर्ज माइकल का संगीत में योगदान-
- दोनों ने मिलकर 'व्हाम' के सिंगल एल्बम 'केयरलेस व्हिस्पर' जारी किया. जिसे दुनिया भर में लोगों ने पसंद किया.
- एलबम 'केयरलेस व्हिस्पर' की दुनिया भर में तकरीबन 60 लाख कॉपियां बिक्री की गई.
- जॉर्ज माइकल और एंड्रयू रिजेले, दोनों की जोड़ी अधिक समय तक नहीं चल पाई.
- जॉर्ज माइकल अकेले सिंगर और गीतकार के रूप में काम करते रहे.
- जॉर्ज माइकल के अन्य लोकप्रिय एल्बम में फेथ, लिसेन विदाउट प्रीज्यूडाइस, ओल्डर, सौंग्स फॉर्म द लास्ट सेंचुरी, क्लब ट्रॉपिकाना', ‘लास्ट क्रिसमस', ‘केयरलेस व्हिस्पर' और पेशेंस आदि शामिल है.
वर्ष 2004 में रेडियो अकादमी ने जॉर्ज माइकल को 1984-2004 तक की अवधि में ब्रिटिश रेडियो पर सर्वाधिक बजाए जाने वाले कलाकार का दर्जा दिया. जॉर्ज माइकल को ब्रिटेन के प्रसिद्ध अवार्ड ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया गया. इस अवार्ड से उन्हें दो बार सम्मानित किया गया.

Comments
All Comments (0)
Join the conversation