BSF Raising Day 2021: आज देश की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहने वाले सीमा सुरक्षा बल (BSF) का स्थापना दिवस है. यह हर साल 01 दिसंबर को मानाया जाता है. आज के दिन यानी 01 दिसंबर को BSF 57वां स्थापना दिवस मना रहा है. दरअसल आज के दिन ही साल 1965 में बीएसएफ का गठन किया गया था.
बीएसएफ के स्थापना दिवस पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी समेत कई नेताओं ने जवानों और उनके परिवारों को शुभकामनाएं दी है. इस मौके पर बीएसएफ के द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. स्वतंत्रता के बाद देश की सीमाओं की देखरेख राज्य सशस्त्र बल करते हैं.
01 Dec 2021
— BSF (@BSF_India) November 30, 2021
On #BSFDay2021 as we turn 57, our 'journey' in the service of the motherland continues for eternity.
It is an honour to serve & protect.
A promise we shall forever keep: जीवन पर्यन्त कर्त्तव्य
सीमा सुरक्षा बल - सर्वदा सतर्क#JaiHind #FirstLineofDefence#NationFirst pic.twitter.com/HLoxqORukc
प्रधानमंत्री मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि स्थापना दिवस पर मैं बीएसएफ परिवार को बधाई देता हूं. साहस और पेशेवराना अंदाज के लिए बीएसएफ का व्यापक सम्मान किया जाता है. भारत की सुरक्षा में बीएसएफ का महत्वपूर्ण योगदान है और वह आपदा व संकट की घड़ी में भी कई मानवीय कार्यों में आगे रहता है.
On their Raising Day, greetings to the @BSF_India family. BSF is widely respected for its courage and professionalism. The force makes a significant contribution towards securing India and is also at the forefront of many humanitarian efforts in times of crisis and calamities. pic.twitter.com/HybLzgsnDO
— Narendra Modi (@narendramodi) December 1, 2021
इस बल का मुख्य उद्देश्य
अपने 57 साल के गौरवमयी इतिहास में सीमा सुरक्षा बल की कई उपलब्धियां खास रही हैं. सीमाओं की सुरक्षा और सीमावर्ती निवासियों में विश्वास की भावना पैदा करना इस बल का मुख्य उद्देश्य है. अपने शैशवकाल में ही साल 1971 के युद्ध के दौरान सीमा सुरक्षा बल के योगदान को कोई भूल नहीं सकता.
पूर्वी क्षेत्र भी कम चुनौती भरा नहीं
बीएसएफ के सीमा सुरक्षा कर्तव्यों को दो क्षेत्रों में विभाजित किया गया है. पश्चिमी क्षेत्र भारत-पाकिस्तान सीमा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के राज्यों के साथ 2,290 किलोमीटर की अंतरराष्ट्रीय सीमा और जम्मू-कश्मीर में 237 किलोमीटर लंबी नियंत्रण रेखा है. पूर्वी क्षेत्र भी कम चुनौती भरा नहीं है. आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाना, तस्करी से अवैध आव्रजन, घुसपैठ जैसी समस्याओं से भी इन्हें निपटना होता है.
सीमाओं को सुरक्षित करने हेतु नेतृत्व
बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (BSF ) की स्थापना पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान और बांग्लादेश के साथ अंतराष्ट्रीय सीमाओं को सुरक्षित करने के लिए किया गया था. इस फोर्स का गठन 01 दिसबंर, 1965 को के. एफ. रुस्तमजी के कुशल नेतृत्व में किया गया था. शुरुआत में बल की स्थापना, पाकिस्तान से लगती सीमाओं की निगरानी के लिए की गई.
बीएसएफ का गठन
बीएसएफ का गठन 25 बटालियनों के साथ किया गया था. इनमें मुख्यत: विभिन्ना राज्यों का सशस्त्र पुलिस बल स्वेच्छा से शामिल हुआ था. समय के साथ सीमा सुरक्षा बल का काफी विस्तार हुआ है. आज इस बल की जनशक्ति 193 बटालियन तक पहुंच चुकी है. लगभग 7419.7 किमी लंबी पाकिस्तान और बांग्लादेश की सीमाओं को सुरक्षित रखने की महती जिम्मेदारी इसके पास है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation