केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा 01 फरवरी 2021 को संसद में पेश किये गये बजट में लोगों को राहत देने की कोशिश की गयी. प्रत्येक बार की तरह इस बार भी बजट के बाद कुछ चीजें महंगी हुई और कुछ चीजें सस्ती होंगी. आइये जानें आपकी रोजमर्रा के जीवन पर इससे क्या प्रभाव पड़ेगा.
वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान दो खबरें ऐसी होती हैं जो सीधे आम आदमी के जीवन पर असर डालती हैं. वित्त मंत्री ने बजट में घोषणा करते हुए कहा कि मोबाइल फोन विदेश से आने वाले कलपुर्जों पर ड्यूटी बढ़ाकर 2.5 प्रतिशत कर दिया है. इससे इनकी कीमत बढ़ जाएगी. यहां जानिए बजट में क्या सस्ता और क्या महंगा हुआ?
बजट 2021 में ये चीजें हुईं सस्ती और महंगी
बजट में क्या होगा महंगा
विदेशी चमड़ा महंगा होगा, सोलर इनवर्टर महंगा होगा, विदेशी मोबाइल और चार्जर महंगे होंगे, मोबाइल से जुड़ी एसेसरीज की भी कीमतों में इजाफा होगा, मोबाइल महंगे होंगे, मोबाइल पार्ट्स पर छूट घटी, रत्न महंगे होंगे, जूते महंगे होंगे. आयातित ऑटो पार्ट, पेट्रोल-डीज़ल, सोलर सेल, विदेशी खाद्य तेल, गाड़ियों के पार्ट्स, इलेक्ट्रानिक उपकरण, इम्पोर्टेड कपड़े महंगे होंगे.
बजट में क्या होगा सस्ता
सोना और तांबे का सामान सस्ता होगा, लोहा और स्टील सस्ता होगा, चमड़े के उत्पाद सस्ते होंगे, नाइलॉन और पेंट सस्ते होंगे, नाइलॉन के कपड़े सस्ते होंगे, ड्राई क्लीनिंग सस्ता होगा, पॉलिस्टर के कपड़े सस्ते होंगे. तांबे की वस्तुएं, बीमा, बिजली सस्ते होंगे.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation