केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 10 नवम्बर 2017 को उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के गठन को मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय का निर्णय किया गया.
राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) का गठन भारतीय सोसाइटी पंजीकरण अधिनियम 1860 के तहत किया जाएगा. यह एक शीर्ष स्वायत्त परीक्षा संगठन होगा जो उच्च शिक्षण संस्थाओं के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन करेगा. एनटीए को प्रथम वर्ष में केंद्र सरकार द्वारा 25 करोड़ रुपए का एकबारगी अनुदान दिया जाएगा. तत्पश्चात, एनटीए अपने संचालन के लिए आत्म निर्भर होगी.
मुख्य तथ्य:
• एनटीए आरंभ में उन प्रवेश परीक्षाओं को संचालित करेगी जो इस समय सीबीएसई द्वारा संचालित किए जा रहे हैं.
• अन्य परीक्षाओं को धीरे-धीरे तब शुरू की जाएगी जब एनटीए पूर्णत: तैयार हो जाएगी.
• यह वर्ष में कम से कम दो बार ऑनलाइन पद्धति में परीक्षाएं संचालित करेगी और इस प्रकार विद्यार्थी को उसके सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पर्याप्त अवसर प्रदान करेगी.
• ग्रामीण छात्रों की आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए यह उप-जिला या जिला स्तर पर केंद्रों को स्थाापित करेगी और जहां तक संभव हो विद्यार्थियों को व्यावहारिक प्रशिक्षण देगी.
एनटीए का महत्व:
• एनटीए की स्थापना से विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं में भाग ले रहे लगभग 40 लाख छात्रों को लाभ होगा.
• इसकी स्थापना से सीबीएसई, एआईसीटीई तथा अन्य एजेंसियां इन प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करने की जिम्मेदारी से मुक्त हो जाएंगी.
• एनटीए की स्थापना छात्राओं की योग्यता, बुद्धिमत्ता तथा समस्या निवारण क्षमता का आंकलन करने के लिए उच्च विश्वसनीयता एवं मानकीकृत कठिनाई का हल करेगी.
यह भी पढ़े: राष्ट्रपति ने बिहार कृषि रोड मैप वर्ष 2017-2022 का शुभारंभ किया
एनटीए सदस्य:
• एनटीए की अध्यक्षता एक प्रख्यात शिक्षाविद् द्वारा की जाएगी जिसकी नियुक्ति मानव संसाधन विकास मंत्रालय करेगी.
• सीईओ, महानिदेशक होंगे जिनकी नियुक्ति सरकार करेगी.
• एक शासक मंडल होगा जिसमें सदस्य प्रयोक्ता संस्थाओं में से होंगे.
• महानिदेशक की सहायता के लिए शिक्षाविदों या विशेषज्ञों की अगुवाई में 9 वर्टिकल होंगे.
पृष्ठभूमि:
भारत में इन प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करने हेतु कोई विशेषीकृत निकाय नहीं है. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने वर्ष 2017-18 के अपने बजट भाषण में उच्च शैक्षिक संस्थाओं में दाखिले के लिए सभी प्रवेश परीक्षाओं को आयोजित करने हेतु एक स्वायत्त तथा आत्मनिर्भर शीर्ष परीक्षा संगठन के रूप में राष्ट्रीय परीक्षा एजेसी (एनटीए) की स्थापना की घोषणा की थी.
रायपुर हवाईअड्डा पर रनवे विस्तार परियोजना को पर्यावरण मंजूरी मिली
Comments
All Comments (0)
Join the conversation