केंद्र सरकार ने सशस्त्र बलों के उप प्रमुखों और कमान प्रमुखों की वित्तीय शक्तियों में बढ़ोतरी को मंजूरी दी

Feb 18, 2021, 16:00 IST

केंद्र सरकार ने सशस्त्र सेनाओं के डिप्टी चीफ और कमान प्रमुखों को पूंजीगत खरीद परियोजनाओं के लिए 200 करोड़ रुपये तक की रक्षा खरीद की अनुमति देने की वित्तीय शक्तियां प्रदान की हैं.

Cabinet approves enhanced delegation of financial power to levels below vice-chief of Armed Forces in Hindi
Cabinet approves enhanced delegation of financial power to levels below vice-chief of Armed Forces in Hindi

केंद्र सरकार ने 17 फरवरी 2021 को पूंजीगत खरीद के अंतर्गत सशस्त्र बलों में वाइस चीफ से निचले स्तर के अधिकारियों की वित्तीय शक्तियों में बढ़ोतरी को मंजूरी दे दी. मंत्रिमंडल ने अन्य पूंजीगत खरीद प्रक्रियाओं की श्रेणी में इन अधिकारों को देने की मंजूरी दी है.

इस मंजूरी के अनुसार, रक्षा अधिग्रहण प्रक्रिया-2020 की अन्य पूंजी खरीद प्रक्रिया (ओसीपीपी) के तहत, सेना के तीनों अंगों की कमानों में जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी) को, फ्लैग ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एफओसी-इन-सी) को, एयर ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (एओसी-इन-सी) को एवं भारतीय तटरक्षक (आईसीजी) के क्षेत्रीय कमांडरों को 100 करोड़ रुपये तक की वित्तीय शक्तियां प्रदान की गई हैं.

उप सेनाध्यक्ष (सीडी एंड एस)/एमजीएस (मास्टर जनरल सस्टीनेंस), सीओएम (चीफ ऑफ मटेरियल), एओएम (एयर ऑफिसर मेंटेनेंस), डीसीआईडीएस (डिप्टी चीफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ) और एडीजी आईसीजी (अपर महानिदेशक भारतीय तटरक्षक) को 200 करोड़ रुपये तक की शक्तियां सौंप दी गई हैं.

फायदा

पूंजीगत प्रकार के साज़ोसामान जैसे ओवरहौल, रिफिट, अपग्रेड इत्यादि हेतु सैन्य मुख्यालयों के भीतर एवं कमान स्तर तक वित्तीय शक्तियों का सौंपा जाना मौजूदा परिसंपत्तियों के इस्तेमाल में वृद्धि करेगा एवं देश की सुरक्षा चुनौतियों को पूरा करने में सशस्त्र बलों के आधुनिकीकरण की परियोजनाओं के कार्यान्वयन तथा उनको तेज़ी से पूरा करने की प्रक्रिया में योगदान देगा.

अन्य विवरण

मंत्रिमंडल ने मेक-1 श्रेणी में बढ़ी हुई वित्तीय शक्तियों को भी मंजूरी दे दी है. इसके तहत प्रोटोटाइप विकास लागत का 70 प्रतिशत तक सरकारी वित्तपोषण उपकरणों, प्रणालियों, प्रमुख प्लेटफार्मों या उसके उन्नयन के डिजाइन और विकास के लिए है.

चीफ ऑफ इंटीग्रेटेड डिफेंस स्टाफ, चेयरमैन, चीफ्स ऑफ स्टाफ कमिटी (सीआईएससी) वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ (वीसीओएएस), वाइस चीफ ऑफ नेवल स्टाफ (वीसीएनएस), डिप्टी चीफ ऑफ एयर स्टाफ (डीसीएएस) और महानिदेशक तटरक्षक (डीजीसीजी) को अब प्रोटोटाइप विकास की लागत की दिशा में 50 करोड़ रुपये तक की सरकारी सहायता को मंजूरी देने का अधिकार प्रदान किया गया है.

एक मजबूत रक्षा औद्योगिक पारितंत्र के लिए 'आत्मनिर्भर भारत' और 'मेक इन इंडिया' के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप मेक-1 के तहत अन्य सक्षम वित्तीय प्राधिकरणों के लिए वित्तीय शक्तियों में भी वृद्धि की गई है.

Vikash Tiwari is an content writer with 3+ years of experience in the Education industry. He is a Commerce graduate and currently writes for the Current Affairs section of jagranjosh.com. He can be reached at vikash.tiwari@jagrannewmedia.com
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News