केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और वित्तीय सेवा आयोग (एफएससी), जिब्राल्टर बीच पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) को मंजूरी प्रदान कर दी. बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने की.
प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और वित्तीय सेवा आयोग (एफएससी) के मध्य एमओयू से दो विनियामकों के बीच आर्थिक संबंधों के विकास और सहयोग बढ़ने की सम्भावना है. इसका लक्ष्य दोनों देशों में प्रतिभूति बाजारों के प्रभावी विकास हेतु परिस्थितियां सृजित करना है.
उच्चतम न्यायलय ने अधिवक्ताओं की वरिष्ठता के मानक तय किए
इससे इन हस्ताक्षरकर्ताओं के मध्य सूचना साझा करने के तन्त्र को मजबूत बनाने की दिशा में भी मदद मिलेगी.
इससे सेबी और एफएससी जिब्राल्टर की विदेशी पारस्परिक सहयोग और विनियमन कार्यकलापों का महत्व बढ़ जाने का अनुमान है.
सेबी और पूंजी बाजार प्राधिकरण (सीएमए), कुवैत के मध्य समझौता-
केन्द्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और पूंजी बाजार प्राधिकरण (सीएमए), कुवैत के बीच समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने को मंजूरी दी.
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) और पूंजी बाजार प्राधिकरण (सीएमए), कुवैत द्वारा पारस्परिक सहयोग और तकनीकी सहायता से संबंधित समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए जाने को अपनी मंजूरी प्रदान कर दी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बैठक की अध्यक्षता की.
विस्तृत current affairs हेतु यहाँ क्लिक करें
सेबी और पूंजी बाजार प्राधिकरण (सीएमए), कुवैत के मध्य एमओयू से दो विनियामकों के बीच आर्थिक संबंधों के विकास और सहयोग बढ़ने की सम्भावना है और इसका लक्ष्य दोनों देशों में प्रतिभूति बाजारों के प्रभावी विकास के लिए वातावरण तैयार करना है.
इससे दो देशों के मध्य सूचना साझा करने के तन्त्र को मजबूत बनाने की दिशा में भी मदद मिलेगी.
इससे सेबी और सीएमए, कुवैत की ओवरसीज पारस्परिक सहयोग एवं विनियामक गतिविधियां भी सुदृढ़ होने की सम्भावना है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation