प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 'विनिर्दिष्ट कुशल कार्यकर्ता' से संबंधित प्रणाली के उचित संचालन के लिए साझेदारी के लिए बुनियादी ढांचे पर भारत और जापान के बीच MoC पर हस्ताक्षर करने को अपनी मंजूरी दे दी है.
भारत और जापान के बीच यह समझौता ज्ञापन भारत से जापान में श्रमिकों और कुशल पेशेवरों की गतिशीलता को सुविधाजनक बनाएगा, और इन दोनों देशों के लोगों के बीच संपर्क भी बढ़ाएगा. इस मेमोरंडम ऑफ कोऑपरेशन (MoC) के तहत, एक संयुक्त कार्य समूह भी इस MoC के कार्यान्वयन के लिए स्थापित किया जाएगा.
Cabinet approves signing of memorandum of cooperation between #India and #Japan on partnership in "Specified Skilled Worker" #CabinetDecisions
— PIB India (@PIB_India) January 6, 2021
Read more: https://t.co/afHQpuZVVU
भारत और जापान के बीच MoC
दोनों देशों के बीच यह सहयोग का समझौता ज्ञापन (MoC) जापान और भारत के बीच सहयोग और साझेदारी के लिए एक संस्थागत तंत्र स्थापित करेगा.
यह समझौता ऐसे कुशल भारतीय श्रमिकों को भेजने और वहां पर काम करने की सुविधा प्रदान करेगा, जो जापान में 14 विशेष क्षेत्रों में काम करने के लिए आवश्यक कौशल के साथ ही जापानी भाषा की परीक्षा को उत्तीर्ण करेंगे.
भारत के इन श्रमिकों को जापानी सरकार द्वारा 'निर्दिष्ट कुशल श्रमिक/ स्पेसिफाइड स्किल्ड वर्कर्स' के तौर पर निवासी का एक नया दर्जा भी दिया जाएगा.
स्किल्ड भारतीय वर्कर्स के लिए जापान में 14 विशेष कार्यक्षेत्र
भारत के कुशल श्रमिकों के पास जापान में जिन 14 क्षेत्रों में काम करने का बेहतर अवसर होगा वे क्षेत्र निम्नलिखित हैं:
- भवन की सफाई
- नर्सिग केयर
- औद्योगिक मशीनरी विनिर्माण उद्योग
- सामग्री प्रसंस्करण उद्योग
- इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रॉनिक सूचना उद्योग
- निर्माण
- ऑटोमोबाइल रखरखाव
- उड्डयन
- लॉजिंग
- मछली पालन
- कृषि
- खाद्य और पेय पदार्थ निर्माण उद्योग
- खाद्य सेवा उद्योग
- जहाज निर्माण और जहाज से संबंधित उद्योग
Comments
All Comments (0)
Join the conversation