चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने 01 जुलाई 2017 को कैरी लैम को हांगकांग का चीफ एग्जीक्यूटिव पद की शपथ दिलाई. उन्हें हांगकांग स्पेशल एडमिनिस्ट्रेटिव रीजन (एचकेएसएआर) का एग्जीक्यूटिव नियुक्त किया गया.
लैम इस पद पर नियुक्त होने वाली पहली महिला अधिकारी बनीं तथा 1997 के बाद अब तक पांचवीं चीफ एग्जीक्यूटिव भी बनीं. उन्होंने अपने मंत्रिमंडल के साथ चीन और हांगकांग के बुनियादी कानूनों तथा मिनी संविधान को बनाये रखने की शपथ ली. उनकी एग्जीक्यूटिव काउंसिल के बाकी सदस्यों ने लैम के बाद शपथ ग्रहण की.
हांगकांग की चीफ एग्जीक्यूटिव के रूप में उनसे यह अपेक्षा की जा रही है कि बीजिंग के बढ़ते हस्तक्षेप के बावजूद तथा लोगों की नाराजगी के बावजूद वह इस क्षेत्र में शांति तथा स्वायत्तता बनाये रखने में कामयाब रहेंगी.
उन्हें सबसे पहले अर्थव्यवस्था को दुरुस्त करने, सामाजिक असमानता को दूर करने तथा ऊंचे प्रॉपर्टी के दामों को कंट्रोल करना होगा. लैम इससे पहले रहे चीफ एग्जीक्यूटिव लयूंग चुन-यिंग की कैबिनेट में दूसरे स्थान पर थीं.
हांगकांग के चुनाव आयोग ने मीडिया को बताया कि लैम को 1163 वैध मतों में से 777 वोट मिले. जीतने के लिए कुल 1194 में से 600 वोट जरूरी थे. लैम के मुख्य प्रतिद्वंद्वी जॉन सांग को 365 तथा तीसरे उम्मीदवार रिटायर्ड जज वू क्वोक-हिंग को केवल 21 वोट मिले.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation