एसी मिलान के डिफेंडर और कप्तान रहे इटली के पूर्व कोच सीजर मालदीनी का 3 अप्रैल 2016 को 84 साल की उम्र में निधन हो गया.
सीजर मालदीनी बारे में-
- इटली के प्रमुख नगर ट्रिएस्ट में 1932 में उनका जन्म हुआ था.
- अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह इतालवी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलते थे.
- मालदिनी ने 1952 में त्रिसटीना के साथ अपने खेल कैरियर की शुरुआत की. 1954 में उन्हें एसी मिलान स्थानांतरित कर दिया गया.
- उन्होंने मिलान के साथ चार लीग खिताब जीते. बाद में वह 1961 में टीम के कप्तान बने. इस भूमिका का निर्वाह उन्होंने कई वर्षों, क्लब छोड़ने तक किया.
- उन्होंने 1962 विश्व कप में बतौर खिलाडी भाग लिया .
- खेल से रिटायर होने के बाद वे कोच बन गए. उन्होंने 1970 में मिलान में नेरो रोक्को के साथ सहायक प्रबंधक के रूप में अपना कैरियर शुरू किया और बाद में 1972 और 1974 के बीच टीम के कोच रहे.
- मालदीनी ने 1982 में बतौर सहायक कोच इटली को फीफा वर्ल्ड कप जीतने में मदद की.
- मालदीनी ने 1954 से 1962 के बीच मिलान क्लब के साथ चार सेरी ए लीग खिताब जीते.
- बतौर कप्तान उन्होंने 1963 में एसी मिलान के लिए यूरोप कप भी जीता.
- इसके साथ ही उन्होंने 1963 में पहली बार एक खिलाड़ी के तौर पर यूरोपीय कप जीता.
- खिलाड़ी के तौर पर करियर से संन्यास लेने के बाद उन्होंने 1972-1974 के बीच क्लब के कोच का पद संभाला.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation