एशियन खेलों में स्वर्ण पदक जीत चुके चार्ल्स बोर्रोमियो ने 28 अप्रैल 2016 को टाटा स्टील स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट के प्रमुख पद से इस्तीफ़ा दिया.
जेआरडी टाटा स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स में सिंथेटिक ट्रैक बनाये जाने के लिए 4.40 करोड़ रुपये के जारी किये गये टेंडर में अनियमितता के बाद सतर्कता विभाग के अधिकारियों द्वारा की गयी पूछताछ के बाद उन्होंने इस्तीफ़ा दिया.
चार्ल्स बोर्रोमियो
• बोर्रोमियो ने दिल्ली में आयोजित किये गये 1982 एशियन खेलों की 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता. वे लॉस एंजलिस में 1984 में भारत के ओलम्पिक दल में भी शामिल हुए.
• वे 1979 में टाटा स्टील में बतौर स्पोर्ट्स असिस्टेंट शामिल हुए एवं उन्होंने विभिन्न ट्रैक एवं फील्ड प्रतियोगिताओं में भाग लिया.
• वर्ष 1982 में उन्होंने मुंबई में आयोजित छह देशों की एथलेटिक मीट में प्रथम स्थान प्राप्त किया. उन्होंने पेशावर में आयोजित किये गये पाकिस्तान राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता में भी स्वर्ण पदक जीता.
• उन्होंने चीन में खेले गये पेकिंग अंतरराष्ट्रीय खेलों में कांस्य पदक जीता जबकि उन्होंने भारतीय एथलेटिक टीम का जर्मनी खेलों में प्रतिनिधित्व किया.
• टाटा ने उन्हें 1984 में सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी से सम्मानित किया.
• उन्हें 1982 में अर्जुन अवार्ड तथा 1984 में पदमश्री से सम्मानित किया गया.
Now get latest Current Affairs on mobile, Download # 1 Current Affairs App
Comments
All Comments (0)
Join the conversation