हरियाणा की मनोहर लाल खट्टर सरकार ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ रोकने हेतु एक दस्ता बनाने का फैसला किया है. इस दस्ता का नाम खट्टर सरकार ने 'ऑपरेशन दुर्गा' रखा है. हरियाणा राज्य सरकार ने 13 अप्रैल 2017 को 'ऑपरेशन दुर्गा' का शुभारंभ किया. 'ऑपरेशन दुर्गा' दस्ता राज्य में मनचलों के खिलाफ कार्रवाई करेगा.
इससे पहले उत्तर प्रदेश राज्य सरकार ने महिलाओं के साथ छेड़छाड़ के मामलों को रोकने हेतु एंटी रोमियो दस्ता का गठन किया गया जो कि लगातार चर्चाओं में रहा.
ऑपरेशन दुर्गा के बारे में -
- ऑपरेशन दुर्गा दस्ता गठन के साथ ही एक्शन में आ गया.
- ऑपरेशन दुर्गा दस्ता ने पहले ही दिन 72 असामाजिक तत्वों को महिलाओं को छेड़ते हुए पकड़ा.
- ऑपरेशन दुर्गा पर सीधी निगरानी हेतु इसकी कमान मुख्यमंत्री के ही फ्लाइंग स्क्वॉड को सौंपी गई है.
- ऑपरेशन दुर्गा दस्ता के तहत पूरे राज्य में 24 टीमें काम कर रही हैं.
- जिनमें 9 महिला सब इंस्पेक्टर, 14 महिला एएसआई, 6 महिला हेड कान्स्टेबल और 13 महिला कान्स्टेबल शामिल हैं.
राज्य में कुल 24 टीमें-
- मजनुओं को पकड़ने के लिए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के उड़नदस्ते की 24 टीमें तैयार की गई.
- मुख्यमंत्री के इस फ्लाइंग स्कावयड में 24 टीमों के अलावा स्थानीय पुलिस वाले भी शामिल रहेंगे, जो महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराध को रोकने में मदद करेंगे.
स्कूल-कालेज पर विशेष नजर-
- ऑपरेशन दुर्गा की टीमें मुख्य तौर पर स्कूल, कॉलेज और ट्यूशन सेंटर समेत कई सार्वजनिक स्थानों के आस-पास कार्यरत रहेंगी.
- इसके साथ ही राज्य सरकार ने महिलाओं के खिलाफ होने वाले क्राइम से निपटने के लिए हर जिले में महिला पुलिस स्टेशन खोल दिए हैं.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation