चीन ने अपनी परिवहन व्यवस्था का एक और बेजोड़ नमूना प्रस्तुत करते हुए 1 जनवरी 2017 को चीन से लंदन तक के लिए पहली मालगाड़ी रवाना की. चीन से लंदन के मध्य 12,000 किलोमीटर की दूरी के लिए यह रेल सेवा आरंभ की गयी.
चीन के झेजियांग प्रांत के यिवू इंटरनेशनल कमोडिटी सेंटर से यह रेल लंदन के लिए रवाना की गयी. चीन रेलवे कॉरपोरेशन (सीआरसी) द्वारा जारी जानकारी के अनुसार 12,000 से भी अधिक इस दूरी को तय करने में यह मालगाड़ी 18 दिन का समय लेगी.
चीन-लंदन रेल सेवा के लाभ
• चीन ने इससे पहले भी यूरोप के साथ रेल संपर्क स्थापित किया है. लंदन इस कड़ी में जुड़ने वाला 15वां शहर है.
• यह रेल सेवा आरंभ होने से ब्रिटेन और चीन के मध्य व्यापारिक संबंध मजबूत होंगे.
• चीन अब तक पूर्वी यूरोप के साथ रेल संपर्क में था लेकिन इस नई पहल द्वारा पश्चिमी यूरोप के साथ भी परिवहन व्यवस्था मजबूत होगी.
• इससे चीन का निर्यात बढ़ेगा तथा उत्पादन को बढ़ावा मिलने से देश की अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
• चीन अपनी निर्यात व्यवस्था को बढ़ाने के लिए एशिया तथा अफ्रीका के प्राचीन व्यापारिक मार्गों को आपस में जोड़ने के लिए वन बेल्ट वन रोड परियोजना पर कार्य कर रहा है.
• यह रेल कजाखिस्तान, रूस, बेलारूस, पोलैंड, जर्मनी, बेल्जियम, फ्रांस, जर्मनी जैसे देशों से होकर गुजरेगी.
पृष्ठभूमि
चीन ने अन्य देशों के साथ रेल परिवहन व्यवस्था को मजबूत करने के लिए विभिन्न कदम उठाये हैं. इस कड़ी में अक्टूबर 2013 में चीन के हार्बिन शहर से पहली बार मालगाड़ी 9,820 किलोमीटर का सफर तय कर जर्मनी के तटीय कारोबारी शहर हैम्बर्ग पहुंची. यह यूरोप के साथ रेल संपर्क स्थापित किये जाने की पहली अनूठी पहल थी.
इसके बाद, 18 नवम्बर 2014 को चीन के यीवू से 82 डिब्बों वाली मालगाड़ी स्पेन की राजधानी मैड्रिड के लिए चलाई गयी. दोनों स्थानों के मध्य 10 हज़ार किलोमीटर की दूरी 9 दिसंबर 2014 को पूरी हुई.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation