चीन ने पृथ्वी अवलोकन हेतु हाई-रिज़ॉल्यूशन उपग्रह लॉन्च किया

Aug 3, 2018, 09:07 IST

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, गाओफेन-11 उपग्रह को ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 4बी रॉकेट के जरिए सुबह 11 बजे लॉन्च किया गया.

China launches high-resolution Earth observation satellite
China launches high-resolution Earth observation satellite

चीन ने 31 जुलाई 2018 को पृथ्वी अवलोकन हेतु हाई-रिजोल्यूशन उपग्रह परियोजना के तहत ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह गाओफेन-11 लॉन्च किया. यह उपग्रह चीन की महत्वाकांक्षी बेल्ट एंड रोड परियोजना में मदद करेगा.

चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ के अनुसार, गाओफेन-11 उपग्रह को ताइयुआन उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लॉन्ग मार्च 4बी रॉकेट के जरिए सुबह 11 बजे लॉन्च किया गया. यह लॉन्ग मार्च रॉकेट श्रृंखला का 282वां मिशन था.

उपग्रह गाओफेन-11 के बारे में जानकारी


•    चीन द्वारा इस उपग्रह का इस्तेमाल भूमि सर्वेक्षण, शहरी योजना, सड़क नेटवर्क डिजाइन, कृषि और प्राकृतिक आपदा से बचाव के लिए किया जाएगा.

•    इससे प्राप्त होने वाली जानकारी बेल्ट एंड रोड पहल के लिए भी इस्तेमाल की जाएगी.

•    यह उपग्रह एक ऑप्टिकल रिमोट सेंसिंग उपग्रह है जो राष्ट्रीय भूमि सर्वेक्षण, शहरी नियोजन, भूमि की पुष्टि, सड़क नेटवर्क डिजाइन, फसल उपज अनुमान और आपदा रोकथाम के संदर्भ में अहम भूमिका निभाएगा.

•    इसके अतिरिक्त यह उपग्रह रक्षा उपकरणों के आधुनिक निर्माण में सूचनाओं की गारंटी भी दे सकेगा.

लॉन्ग मार्च रॉकेट

लॉन्ग मार्च रॉकेट या चंग्ज़्हेंग रॉकेट (Long March Rocket or Changzheng Rocket) चीन की सरकार के द्वारा संचालित एक्सपेंडेबल लांच सिस्टम का एक रॉकेट परिवार है. इसका विकास और डिजाइन चीन अकादमी प्रक्षेपण यान प्रौद्योगिकी में किया गया. रॉकेट का नाम चीनी कम्युनिस्ट इतिहास के लॉन्ग मार्च की घटना के बाद नामित किया गया.

 

यह भी पढ़ें: बायोफ्यूल नीति को लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना

बायोफ्यूल नीति को लागू करने वाला राजस्थान पहला राज्य बना

Gorky Bakshi is a content writer with 9 years of experience in education in digital and print media. He is a post-graduate in Mass Communication
... Read More

यूपीएससी, एसएससी, बैंकिंग, रेलवे, डिफेन्स और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नवीनतम दैनिक, साप्ताहिक और मासिक करेंट अफेयर्स और अपडेटेड जीके हिंदी में यहां देख और पढ़ सकते है! जागरण जोश करेंट अफेयर्स ऐप डाउनलोड करें!

एग्जाम की तैयारी के लिए ऐप पर वीकली टेस्ट लें और दूसरों के साथ प्रतिस्पर्धा करें। डाउनलोड करें करेंट अफेयर्स ऐप

AndroidIOS

Trending

Latest Education News