चीन ने अपना पहला स्वदेशी विमानवाहक पोत (एयरक्राफ्ट कैरियर) 26 अप्रैल 2017 को लॉन्च किया.
चीन की सरकारी मीडिया के अनुसार यह एयरक्राफ्ट पूरी तरह से चीन में ही डिजाइन किया गया है. इस एयरक्राफ्ट कैरियर को डालियान के उत्तर-पूर्व बंदरगाह पर बनाया गया है. इसका निर्माण कार्य नवंबर 2013 में शुरू हुआ था.
इस एयरक्राफ्ट कैरियर को वर्ष 2020 तक सेना में शामिल किये जाने की संभावना है.
यह चीन का टाइप 001ए नई श्रेणी का कैरियर है. बीजिंग का पहला एयरक्राफ्ट कैरियर लियोनिंग सेकंड हैंड सोवियत बिल्ट शिप था, जिसे 25 साल पहले बनाया गया था.
प्रमुख बिंदु
• यह नया पोत 315 मीटर लंबा और 75 मीटर चौड़ा है. यह 31 नॉटिकल मील प्रतिघंटे की रफ़्तार से दौड़ सकता है.
• इस पोत का अभी तक कोई नाम नहीं रखा गया है लेकिन चीनी मीडिया के अनुसार इसका नाम शेडॉन्ग हो सकता है.
• यह पोत पिछले एयरक्राफ्ट कैरियर लियोनिंग की तरह दिखता है लेकिन इसमें जो उपकरण लगाए गए हैं वो सभी आधुनिक टेक्नोलॉजी के हैं.
• चीन की मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस युद्धपोत पर 24 जे-15 लड़ाकू विमानों के साथ 12 एंटी- सबमरीन हैलिकॉप्टरों को रखा जा सकता है.
Comments
All Comments (0)
Join the conversation